Wealthiest Pets: हजारों करोड़ रुपये के मालिक है ये 5 पालतू जानवर, नाम जानने के साथ आज PICS भी देख लीजिए
Meet The World`s Five Wealthiest Pets: नेम-फेम और दौलत-शोहरत ये चीजें सिर्फ इंसानों को ही मिलती है. अगर आप भी यही सोचते हैं तो आप गलत हैं इसलिए आपको इस गलतफहमी को फौरन दुरुस्त कर लेना चाहिए. क्योंकि नाम, पहचान और शोहरत जानवरों को भी मिलती है. जी हां चौंकिए नहीं! सेलिब्रेटी होने का तमगा सिर्फ इंसानों की बपौती नहीं है. दुनिया में लंबे समय से कुछ पालतू जानवरों की हैसियत आम इंसानों से कहीं ज्यादा है. ये पेट्स हजारों करोड़ रुपये के मालिक हैं जो अमीर लोगों जैसी लाइफस्टाइल मेनटेन कर रहे हैं. अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं. आज हम आपको मिलवाते हैं दुनिया के उन सबसे अमीर पेट्स से जिनकी इंटरनेट की दुनिया में भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मन शेफर्ड नस्ल Gunther IV दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर है. इसका मालिकाना हक इटली की मीडिया कंपनी Gunther Corporation के पास है. जिसके पास 4000 करोड़ रुपये की दौलत है.
Nala नाम की ये बिल्ली आजकल सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. साधारण सी दिख रही ये बिल्ली एकदम असाधारण है. नाला के पास 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है. इस इनफ्यूएंसर कैट का अपना कैट फूड ब्रांड है. इंस्टाग्राम पर इसके 44 लाख फॉलोअर्स हैं. यह दुनिया में दूसरी सबसे अमीर कैट है. इसके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड भी है. यह बिल्ली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली कैट है. यह दुनिया की दूसरी सबसे अमीर पेट है.
पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की पालतू इस बिल्ली का नाम ऑलीविया बेंसन (Olivia Benson) है. ये बिल्ली 800 करोड़ रुपये की मालकिन है. टेलर स्विफ्ट की कई म्यूजिक वीडियो में इसे दिखाया है. इस बिल्ली के पास अपने खुद के कई ब्रांड हैं. जो कई हाई प्रोफाइल विज्ञापन भी कर चुकी है.
पॉमेरियन नस्ल का JiffPom सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कैनाइन इनफ्लूएंसर्स में एक है. ये कुत्ता 200 करोड़ रुपये का मालिक है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर इसके 55 लाख फॉलोअर्स हैं. जहां उसे हर पोस्ट पर करीब 33000 डॉलर मिलते हैं.
अमेरिकी टीवी स्टार ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) के पास पांच पेट डॉग हैं. वो भी काफी अमीर है. उनके इन पांचों पेट्स का नामSadie, Sunny, Lauren, Layla और Luke हैं. ये कुल मिलाकर 250 करोड़ रुपये के मालिक हैं. इनमें से हर पेट का अपना खुद का ट्रस्ट फंड है.