Butt lift surgery के बाद मशहूर मॉडल Joselyn Cano की मौत, कहा जाता था Mexican kim kardashian

`मैक्सिकन किम कार्दशियन` (Mexican kim kardashian) के तौर पर पहचानी जाने वाली मॉडल जोसली (oselyn Cano) की ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी (Brazilian butt lift surgery) के बाद मौत हो गई.

1/5

साथी मॉडल लीरा मर्सर ने किया ट्वीवट

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जोसलिन कैनो (Joselyn Cano) की मौत की जानकारी साथी मॉडल लीरा मर्सर ने 16 दिसंबर को ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा था, 'बट-लिफ्ट सर्जरी' (Butt lift surgery) के बाद कोलंबिया में जोसलिन कैनो की मौत हो गई.' यह भी पढ़ें: पीले रंग की बिकिनी में Mandira Bedi ने गिराईं बिजलियां, SEE PHOTOS

2/5

परिवार ने नहीं की पुष्टि

हालांकि, जोसलिन के परिवार या ब्रांड रिप्रेजेंटेटिव द्वारा मॉडल की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी (Brazilian butt lift surgery) यानी बीबएल के लिए इसी महीने की शुरुआत में कैनो कोलंबिया पहुंची थीं.  इस बीच कई यूजर्स ने महिलाओं से ऐसी किसी सर्जरी से परहेज करने की अपील की है जिससे उनकी जान को खतरा हो.

3/5

मैक्सिकन किम कार्दशियन के नाम से थी मशहूर

अपनी बोल्ड अदाओं के कारण सोशल मीडिया पर जोसलिन कैनो के फैंस की तादात काफी अधिक है. अकेले इंस्टाग्राम पर ही 12.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कुछ दिनों के अंदर ही जोसलिन ने लोकप्रियता के मामले में तमाम मॉडल को काफी पीछे छोड़ दिया था.

 

4/5

हॉट फोटोज के कराण छाई

जोसलिन कैनो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई हॉट फोटोज शेयर हैं. एक-एक फोटो पर लाखों लाइक्स और कमेंट हैं. जोसलिन हॉट फोटोज के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहतीं.

5/5

पहले भी कराईं कई सर्जरी

जोसली ने अपने मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. 20 साल की होने तक वो काफी प्रसिद्धि पा चुकीं. अच्छा दिखने की चाहत में उन्होंने पहले भी कई तरह की सर्जरी करवाई थी. इस बार बट-लिफ्ट सर्जरी जानलेवा साबित हुई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link