चंद्रमा पर होगा 174 करोड़ रुपये का टॉयलेट, NASA के खर्चे जान रह जाएंगे हैरान

NASA अंतरिक्ष में बेहद महंगे-महंगे टॉयलेट टॉयलेट बनवाता है. इस साल चंद्रमा पर एक लगभग 174 करोड़ रुपए का टॉयलेट भेजा जा रहा है.

1/5

ISS पर हो रहा नए टॉयलेट का परीक्षण

नए डिजायन के टॉयलेट को चंद्रमा पर भेजे जाने से पहले इसका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर परीक्षण किया जा रहा है.

2/5

टाइटेनियम डिजाइन

नया डिजाइन टाइटेनियम है और जाहिर तौर पर महिलाओं के लिए यह पहले के टॉयलेट से काफी बेहतर होगा.

3/5

एक शौचालय की कीमत

नासा (NASA) द्वारा बनवाए जा रहे एक अंतरिक्ष शौचालय की लागत 19 मिलियन डॉलर है. इस साल एक नया टॉयलेट डिजाइन किया गया है जिसकी कीमत 23 मिलियन डॉलर यानी करीब 174 करोड़ रुपये है. इस टॉयलेट को चंद्रमा पर भेजा जाएगा.

4/5

आम टॉयलेट जैसे नहीं होते

आपके दिमाग में सवाल आएगा कि यह इतना महंगा क्यों है? अंतरिक्ष टॉयलेट कोई आम टॉयलेट की तरह नहीं होता है यह सुपर-स्पेशल वैक्यूम क्लीनर (super-special vacuum cleaners) की तरह होता है. यह भी पढ़ें: Shocking! Toilet गई लड़की के गर्भ से अचानक निकला बच्चे का सिर और फिर...

5/5

बेहद महंगी तकनीक का प्रयोग

इन टॉयलेट में बेहद महंगी तकनीक का प्रयोग होता है. जिसके तहत विशेष तरीके के पाइप और वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता है. इसमें प्रयोग होने वाले पानी को रिसायकल किया जाता है जबकि वेस्ट को स्टोर किया जाता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link