ये है दुनिया की सबसे Luxury Jail! सोशल मीडिया पर तस्वीरे देख लोग बोले- होटल के कमरों से भी बेहतर

सोशल मीडिया पर नॉर्डिक देशों की जेलों (Nordic Prison Cells) की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिन्हें देख लोग हैरान हैं और इनकी तुलना लग्जरी फ्लैट्स व होटल के कमरों से कर रहे हैं.

1/8

किस जेल की हैं ये तस्वीरें

ट्विटर पर @IDoTheThinking नाम के यूजर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए बताया कि नॉर्डिक देशों (Nordic Countries) में इस तरह के जेल हैं.

2/8

जेल में होटल जैसी सुविधाएं

जेल के सेल में होटल जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. जेल के सेल में लग्जरी बेड के अलावा टेबल मौजूद हैं, जबकि कॉमन एरिया में टेलीविजन, टेबल और सोफे लगे हुए हैं.

3/8

ये हैं नार्डिक देश

नार्डिक देशों (Nordic Countries) में नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड और आइसलैंड आते हैं.

4/8

लोगों ने होटल के कमरों से बेहतर बताया

तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने इसे किसी होटल के कमरे से बेहतर बताया. कई यूजर्स ने लिखा कि इन जेलों की फोटोज हमारे घर से भी अधिक सुंदर हैं. 

5/8

2.2 लाख के अपार्टमेंट जैसे कमरे

ट्विटर यूजर @IDoTheThinking ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'नार्डिक जेल के सेल सैन फ्रांसिस्को के 3 हजार डॉलर यानी करीब 2.2 लाख रुपये प्रति महीने के किराए वाले अपार्टमेंट जैसे दिखते हैं.'

6/8

लग्जरी जेल के खिलाफ कई लोग

ट्विटर पर कुछ लोगों ने इन जेलों का विरोध भी किया और कहा कि इस तरह की लग्जरी जेल अगर हर जगह बन जाएं तो लोग जानबूझकर अपराध करेंगे, ताकि यहां समय बिता सकें.

7/8

किस जेल में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

ट्विटर यूजर @IDoTheThinking ने स्वीडन और अमेरिका की जेल की फोटो शेयर करते हुए पूछा कि अगर आपका मकसद लोगों का पुनर्वास करना और उनको आपराधिक जिंदगी से दूर करना है तो किस जेल के वातावरण से बेहतर रिजल्ट मिलेगा?

8/8

ऐसे हैं घाना के जेल

ट्विटर यूजर @MensahPT ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आपको लगता है कि अमेरिकी जेल खराब है, तो मेरे देश घाना की जेल को देखिए.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link