रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पति से दूर हुई भारत की `गोरी` बहू, मोदी सरकार से लगाई गुहार

Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है और इस दौरान भारी संख्या में लोगों के यूक्रेन छोड़ दूसरी जगह पनाह लेने का सिलसिला भी लगातार चल रहा है. यूक्रेन से सटे देशों में यूक्रेनी नागरिक रिफ्यूजी कैंपों में लगातार आ रहे हैं. इस बीच पोलैंड के रिफ्यूजी कैंप में एक महिला मिली जिसका पति भारतीय है. वो प्रग्नेंट है और भारत आना चाहती है.

शिवांगी ठाकुर Mar 12, 2022, 10:17 AM IST
1/5

पति के पास जाने के लिए भारत से मांगी मदद

पोलैंड के वॉरसॉ में ऐसे ही रिफ्यूजी कैंप का जायजा ज़ी मीडिया ने लिया तो वहां तमाम लोग ऐसे मिले जो दिल खोलकर एक-दूसरे की मदद करते दिखे. कोई खाना, कोई रहने की जगह, कोई दवाइयां तो कोई अन्य तरीके से मदद उपलब्ध करा रहा है. इसी रिफ्यूजी कैंप में एक यूक्रेनी महिला से मुलाकात हुई, जिसका पति भारतीय है और दिल्ली में है. महिला प्रेग्नेंट है और ज़ी मीडिया के माध्यम से वो भारत सरकार से अपील कर रही है कि उसे उसके पति के पास दिल्ली भेजा जाए.

2/5

यूक्रेनी महिला ने भारतीय नागरिक से की शादी

भारतीय नागरिक से यूक्रेनी महिला की शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. फोटो में भारतीय नागरिक यूक्रेनी महिला को मंगलसूत्र पहनाता हुआ दिख रहा है.

3/5

हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

यूक्रेनी महिला ने भारतीय नागरिक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.

4/5

जब भारतीय दूल्हे ने यूक्रेनी महिला को पहनाई वरमाला

एक अन्य फोटो में भारतीय नागरिक और यूक्रेनी महिला वरमाला पहने हुए दिख रहे हैं.

5/5

अग्नि के फेरे लेकर की शादी

यूक्रेनी महिला और भारतीय नागरिक ने शादी के समय अग्नि के फेरे भी लिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link