वाह! वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली नई `धरती`, क्या यहां रहना मुमकिन है? Gliese 12b की खासियतें

Gliese 12b : वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के जैसे आकार का एक ग्रह खोजा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका नाम ग्लिसे 12बी (Gliese 12b) है. साथ ही इसकी सतह का तापमान लगभग 107 डिग्री फारेनहाइट (42 डिग्री सेल्सियस) है. बताया जा रहा है, कि वर्तमान में मौजूद सबसे तेज स्पेसक्राफ्ट यानी अंतरिक्ष यान से ग्लिसे 12बी तक पहुंचने में लगभग 2.25 लाख साल लगेंगे.

1/7

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के जैसे आकार का एक ग्रह खोजा है. वैज्ञानिकों  की दो टीमों ने एक थियोरिटिकल हैबिटेबल प्लेनेट (Theoretical Habitable Planet) की खोज की है. यह प्लेनेट पृथ्वी से छोटा है, लेकिन विनस ( venus ) यानी शुक्र से बड़ा है. 

 

2/7

वैज्ञानिकों ने बताया है, कि खोजा गया यह नया प्लेनेट लगभग 40 लाइट ईयर दूर एक छोटे तारे की परिक्रमा कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लिसे 12बी (Gliese 12b) नाम का प्लेनेट एक्सोप्लैनेट कॉन्स्टिलेशन पिसेस (exoplanet constellation piscse) में स्थित एक कूल रेड ड्वार्फ स्टार की परिक्रमा करता है. यह रेड ड्वार्फ स्टार हमारे सूर्य के साइज का लगभग 27% और उसके टेंपरेचर का 60% है.

3/7

साथ ही वैज्ञानिकों ने बताया है, कि ग्लिसे 12बी (Gliese 12b) का स्टार सूर्य से बहुत छोटा है, इसलिए यह प्लेनेट हैबिटेबल जोन यानी रहने लायक है. इस प्लेनेट की अपने स्टार से जो आइडियल डिस्टेंस है, उस हिसाब से देखा जाए तो यहां पानी मौजूद हो सकता है. यह प्लेनेट हर 12.8 दिनों में अपनी ऑर्बिट पूरी करता है.

4/7

बताया जा रहा है, कि वैज्ञानिकों ने ग्लिसे 12बी  (Gliese 12b) की सतह का तापमान लगभग 107 डिग्री फारेनहाइट (42 डिग्री सेल्सियस) होने का कैलकुलेशन किया है. 

 

5/7

टोक्यो में एस्ट्रोबायोलॉजी सेंटर में प्रोजेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर मासायुकी कुजुहारा ने बताया कि हमने आज तक की सबसे नियरेस्ट, ट्रांजिटिंग, टेंपरेचर, पृथ्वी के आकार की दुनिया ढूंढ ली है.  एक बार पृथ्वी जैसे टेंपरेचर वाले प्लेनेट्स की पहचान हो जाती है, तो फिर साइंटिस्ट यह तय करने के लिए उनको एनालाइज कर सकते हैं कि उनके वायुमंडल में कौन से तत्व मौजूद हैं और सबसे जरूरी जीवन को बनाए रखने के लिए वहां पानी मौजूद है या नहीं.

6/7

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में डॉक्टरेट की स्टूडेंट लारिसा पालेथोरपे ने बताया, कि हमने पाया है कि कुछ ही एक्सोप्लैनेट हैं, जो जीवन की संभावना के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं. अब यह जो नया एक्सोप्लैनेट है, वो हमारे सबसे नजदीक है और इसलिए यह काफी बड़ी खोज है. 

 

7/7

साथ ही, पालेथोरपे ने बताया कि इस प्लेनेट पर पहुंचा नहीं जा सकता है, क्योंकि यह लगभग 40 लाइट-ईयर दूर है. वर्तमान में मौजूद सबसे तेज स्पेसक्राफ्ट यानी अंतरिक्ष यान से ग्लिसे 12बी तक पहुंचने में लगभग 2.25 लाख साल लगेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link