सऊदी अरब पहली बार मिस यूनिवर्स कंटेस्ट में लेगा भाग, इस्लामिक देश को रिप्रजेंट करेगी ये मॉडल

Rumy Alqahtani News: रियाद की रहने वाली रूमी अलकाहतानी सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं

Mar 27, 2024, 12:35 PM IST
1/5

सऊदी अरब (Saudi Arabia) मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता ( Miss Universe Pageant) में अपनी शुरुआत करने जा रहा है. ब्यूटी कांटेस्ट और सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्ती रूमी अलकाहतानी (Rumy Alqahtani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि वह इस ग्लोबल कंपटीशन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.

2/5

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरों के साथ अलकाहतानी इंस्टाग्राम पर अरबी भाषा में लिखा, 'मैं मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की यह पहली भागीदारी है.'

3/5

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रियाद की रहने वाली अलकाहतानी काफी चर्चित हस्ती हैं. उन्होंने कई इंटरनेशनल ब्यूटी कंटेस्ट्स में भाग लिया है, हाल ही में उन्होंने कुछ सप्ताह पहले मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन प्रतियोगिता में भाग लिया था.

4/5

मिस सऊदी अरब का ताज पहनने के अलावा, रूमी अलकाहतानी के नाम मिस मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब), मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का खिताब भी है.

5/5

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रूमी अलकाहतानी ने कहा, 'मेरा योगदान विश्व संस्कृतियों के बारे में सीखना और हमारी प्रामाणिक सऊदी संस्कृति और विरासत का दुनिया से परिचय करवाना है.'

 

(photos, courtesy:@rumy_alqahtani)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link