आपको Corona से सेफ रखेगी 2 करोड़ की ये लग्जरी कार, जानें खासियत
बॉलस नाम की कंपनी ने टेरा फर्मा नाम की ट्रेवलर डिजाइन की है, जो कोरोना प्रूफ है. जी हां, इस बस में मौजूद सुविधाएं किसी लग्जरी हॉस्पिटल से कम नहीं है. और इसका इंटीरियर भी काफी खास है, जो आपका मन मोह लेगा.
Terra Firma
टेरा फर्मा नाम की इस बस में कोविड ग्रेड हाइजिन सिस्टम है. इसमें हॉस्पिटल ग्रेड का एयर प्यूरिफायर लगा है. कीटाणुओं को खत्म करने वाली यूवीसी लाइटिंग है और इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा. हालांकि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इसकी कीमत 2 लाख 65 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 1.92 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Terra Firma
इस लग्जरी गाड़ी में टेम्परेचर मॉनिटरिंग मशीन लगी हुई है.
Terra Firma
टेरा फर्मा में एयर फिल्टर, यूवीसी लाइटिंग भी है.
Terra Firma
पानी फिल्टर करने के लिए टू-स्टेज वॉटर फिल्टरेशन सिस्टम लगा है, जो मुसाफिरों को साफ पानी मुहैया कराने में मददगार होगा.
Terra Firma
इसमें ऐसा बेडरूम है, जिसका आप खुले आसमान के तौर पर मजा उठा सकते हैं.
Terra Firma
बस का शानदार इंटीरियर आपका मन मोह लेंगे. अंदर से ये किसी आलीशान बैडरूम जैसी लगती है.
Terra Firma
एडवेंचर पसंद लोगों के लिए ये बस बेहद सुविधाजनक है और आप इसमें बैठकर काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं.
Terra Firma
इसके अलावा जीपीएस ट्रैकिंग होने की वजह से यात्रा भी सुरक्षित रहती है.
Terra Firma
बस इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ ब्रेक कंट्रोलर से भी लैस है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित हुई मां, छाती से निकलने लगा हरे रंग का दूध!