इस US Model की 65% Body पर गुदे हैं अलग-अलग Tattoo, देखने वाले अक्सर कर बैठते हैं Criminal समझने की भूल
आजकल टैटू (Tattoos) का क्रेज काफी बढ़ता ज्यादा है. बच्चों से लेकर बड़े तक इसके दीवाने हैं, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक मॉडल ने सबको पीछे छोड़ दिया है. इस मॉडल की 65% बॉडी पर तरह-तरह के टैटू गुदे हुए हैं. हालांकि, ये बात अलग है कि इसके लिए महिला को लोगों के तंज भी सहने पड़ते हैं. खास बात ये है कि मॉडल का पार्टनर भी उसी की तरह टैटू क्रेजी है.
बीते दिनों की दिलाते हैं याद
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 34 वर्षीय हेदी लैवोन (Heidi Lavon) को टैटू से इस कदर प्यार है कि उन्होंने अपने शरीर के 65% हिस्से को टैटू से गोद रखा है. ये टैटू उन्हें अपने बीते दिनों की याद दिलाते हैं. पिछले 10 सालों से बतौर Model और Influencer काम करने वालीं हेदी को अक्सर अपने टैटू प्रेम के लिए लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
देखकर चौंक जाते हैं लोग
उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे देखकर चौंक जाते हैं, उन्हें लगता है कि मैं कोई अपराधी हूं और जेल में रहकर आई हूं. कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि मैंने जेल में कितना समय गुजारा है. पहले अजीब लगता था, लेकिन अब आदत हो गई है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है. मैं वही करती हूं जो मुझे पसंद है’. दरअसल, अमेरिका में जेल की सजा काटने वाले अधिकांश अपराधियों के टैटू गुदे रहते हैं, इसलिए हेदी को देखकर लोग उन्हें अपराधी समझने की भूल कर बैठते हैं.
Tattoo Model से हुई है सगाई
हेदी की सगाई टैटू मॉडल और पूर्व सैन्य अधिकारी 40 वर्षीय जेम्स मार्शल रैमसे (James Marshall Ramsey) से हुई है. छुट्टी पर घर लौटने के तुरंत बाद ही एक हादसे में रैमसे का पैर चला गया था. जेम्स का पहली पत्नी से एक बच्चा है, इसलिए हेदी मां नहीं बनना चाहतीं.
18 की उम्र में बनवाया था पहला टैटू
अपने टैटू प्रेम के बारे में बताते हुए हेदी लैवोन ने कहा, ‘मैंने अपना पहला Tattoo अपने 18वें जन्मदिन पर बनवाया था. इसके बाद बचपन की सभी यादों को मैंने टैटू के रूप में अपनी बॉडी पर गुदवा लिया. टैटू मुझे मेरे बीते पल की याद दिलाते हैं. जब भी मैं अपने बचपन के दिनों में लौटना चाहती हूं, टैटू देख लेती हूं. मेरी पसंदीदा फिल्म से लेकर पसंदीदा किताब तक सबकुछ आपको टैटू में मिल जाएगा’.
सोशल मीडिया पर हैं फेमस
टैटू गर्ल के नाम से मशहूर हेदी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. टिकटॉक पर उनके 2.7 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.