इन 5 देश के लोगों को नहीं देना पड़ता है Income Tax, पूरी कमाई होती है अपनी
Tax Free Countries: हमारे देश में हर नौकरीपेशा लोगों के को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सरकार को इनकम टैक्स के रूप में देना पड़ता है. लेकिन क्या आप को पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश है जहां इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.
1/5
UAE
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) लोगों को अपने यहां लोगों को अपनी कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.
2/5
केन्या
केन्या के लोगों के भी अपनी कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.
3/5
बहरीन
बहरीन देश भी इस लिस्ट में शामिल है.जो अपने नागरिकों को करमुक्त रखता है.
4/5
बरमूडा
कैरेबियाई देश बरमूडा भी अपने देश के नागरिकों पर इनकम टैक्स नहीं लगाता है.
5/5
बहमास
बहमास भी दुनिया की उन देशों में शामिल है जहां के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.