UK: 21 साल की लड़की को भाई के डॉगी ने नोच-नोचकर मार डाला, घर में खून से लथपथ पड़ी मिली

कुत्तों (Dogs) को इंसान का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है, लेकिन इंग्लैंड (England) की 21 साल के एक लड़की के लिए यह गलत साबित हुआ और उसके भाई के पालतू कुत्ते ने काटकर मौत के घाट उतार दिया. जब कुत्ते ने लड़की पर हमला किया, तब वह अपने भाई के घर रह रही थी.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 04 Jun 2021-11:35 am,
1/5

ऐसी हालत में मिली लड़की

इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) में केइरा लाडलो (Keira Ladlow) को उसके भाई के घर गुच्ची नाम के कुत्ते ने हमला कर दिया था. हमले के बाद केइरा लाउंज में मुंह के बल गिरे पाई गई थी और कुत्ते ने उसके हाथ, पैर और चेहरे पर अटैक किया था. कमरे में चारो तरफ खून फैल गया था और वहां बेहद डरावना मंजर था.

2/5

कुत्ते को सड़क से बचाकर लाए थे

केइरा लाडलो (Keira Ladlow) के बैरेट (Barrett) ने बताया कि अक्टूबर 2019 में एक दूसरे कुत्ते ने गुच्ची को घायल कर दिया था, जिसके बाद उसे बचाकर घर लाए थे, लेकिन उसी ने मेरी बहन पर हमला कर दिया.

3/5

फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी केइरा

बर्मिंघम कोरोनर्स कोर्ट को बैरेट (Barrett) ने बताया कि जब वह दोपहर 2 बजे काम से लौटे तो उन्होंने पाया कि केइरा लाडलो (Keira Ladlow) कोने में पड़ी थी और उसका बेजान शरीर फर्श पर खून से लथपथ था. बैरेट ने बताया, 'मैं घबरा गया और मुझे पता नहीं चल रहा था कि क्या करना है.'

4/5

केइरा करती थी कुत्ते की देखभाल

बैरेट (Barrett) ने पूछताछ में बताया कि गुच्ची अच्छी तरह से उनसे घुलमिल गया और केइरा को भी उससे अटैचमेंट हो गया था. यहां तक की मेरे ना रहने पर वहीं इसकी देखभाल करती थी. हालांकि मौत से एक रात पहले केइरा ने डर जताया था और कहा था कि गुच्ची उसे काट लेगा, लेकिन मैंने उसके डर को खारिज कर दिया और मुझे लगा कि उसके दवा नहीं लेने की वजह से ऐसा लग रहा है. केइरा भावनात्मक अस्थिर व्यक्तित्व विकार (emotional unstable personality disorder) से पीड़ित थी.

5/5

पुलिस ने कुत्ते को पकड़कर मारा

घटना के बाद बैरेट (Barrett) ने पुलिस को फोन किया और अधिकारियों को बताया कि उनके कुत्ते ने उनकी बहन को मार डाला है. इसके बाद पुलिस ने कुत्ते को पकड़ लिया और उसे मार दिया. बर्मिंघम के सहायक कोरोनर रेबेका ओलिवर ने कहा, 'यह एक अजीब घटना है और कोई नहीं जान पाएगा कि उस दिन क्या हुआ था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link