UK: लेविसन वुड को मोस्‍ट इलेजिबल बैचलर का मिल चुका है तमगा, फिर भी शादी के लिए डेटिंग एप का सहारा

लेविसन का कहना है कि वो फिलहाल तन्हा हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि पिछले एक साल का समय उन्होंने बहुत कंजूसी में बिताया है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से वो बाहर भी नहीं निकल पाए. ऐसे में उन्हें लगा कि उन्हें एक साथी की जरूरत है.

1/5

सिंगल हैं लेविसन वुड

लंदन: ब्रिटेन के मोस्ट एलिजिबल बैचलर का तमगा पा चुके लेविसन वुड सिंगल हैं. किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो सकता. यही वजह है कि अब वो अपना साथी ढूंढने के लिए एक डेटिंग ऐप पर तो पहुंचे हैं, लेकिन किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि ये वही लेविसन वुड हैं, जिनसे मिलने के लिए लोगों को कतारों में आना पड़ता है.

2/5

डेटिंग साइट पर आए वुड

लेविसन वुड ने खुलासा किया है कि वो लॉकडाउन के बाद जिंदगी ने सिरे से शुरू करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने डेटिंग ऐप मेरी-गो-राउंड जॉइन किया है. लेकिन वो हैरान हैं कि उन्हें कोई सूटेबर पार्टनर ही नहीं मिल रहा है. जो लड़कियां उनसे मिलने भी आती हैं, वो उनकी फैन होती हैं.

 

3/5

पैराशूट कमांडो रहे हैं लेविसन

लेविसन वुड ब्रिटेन की पैराशूट कमांडो टीम के सदस्य रह चुके हैं और दुनिया भर में कई साहसिक मिशन में शामिल रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने 10 साल पहले जब आर्मी छोड़ी थी तो वो लेखक बन गए थे.

 

4/5

लिख चुके हैं 9 किताबें

लेविसन वुड अबतक 9 किताबें लिख चुके हैं. लेकिन मैनेजमेंट से लेकर लीडरशिप तक की बातें हैं. उनके ऑटोग्राफ के लिए लोग पागल रहते हैं. यही नहीं, वो टेलीविजन चैनल्स के लिए एडवेंचर से भरपूर डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाते हैं.

5/5

कंजूसी में जी रहे हैं लेविसन

लेविसन दुनिया के अलग अलग हिस्सों की पैदल ही यात्रा कर चुके हैं. उनकी कई किताबें टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए भी सबक मानी जाती हैं. लेकिन लेविसन का कहना है कि वो फिलहाल तन्हा हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि पिछले एक साल का समय उन्होंने बहुत कंजूसी में बिताया है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से वो बाहर भी नहीं निकल पाए. ऐसे में उन्हें लगा कि उन्हें एक साथी की जरूरत है. लेकिन परेशानी की बात ये है कि उन्हें कोई अपनी तरह की साथी नहीं मिल पा रही, जिसके साथ वो अपना सबकुछ शेयर कर सकें.

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link