अमेरिकी स्पेस कमांड ने लांच किया सीक्रेट सेटेलाइट, अंतरिक्ष में हथियारों की हो रही तैनाती?

एक साल के अंदर सेटेलाइट कंपोनेंट्स को तैयार किया गया और सैटलाइट में लॉन्च कर दिया गया. दिलचस्प बात यह रही कि स्पेस फोर्स ने इस लॉन्च का कोई वीडियो शेयर नहीं किया.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 15 Jun 2021-8:48 pm,
1/5

सीक्रेट सेटेलाइट लांच

कैलिफोर्निया: अमेरिकी स्पेस कमांड ने एक स्पेशल मिलिट्री सेटेलाइट लॉन्च किया है, जिसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया. सेटेलाइट Odyssey को स्पेस फोर्स की सीक्रेट, स्पेशल प्रॉजेक्ट यूनिट ने लॉन्च किया है. 

2/5

यूएस स्पेस कमांड ने किया लांच

इस खास सेटेलाइट को Northrop Grumman Pegasus रॉकेट के साथ Stargazer L-1011 कैरियर जेट के नीचे लगाया गया और कैलिफोर्निया के वॉन्डेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया गया. स्पेस फोर्स ने Odyssey का इस्तेमाल किया जो एक सर्विलांस सेटेलाइट है. इसका इस्तेमाल स्पेस में घूम रहे बाहर के ऑब्जेक्ट्स को डिटेक्ट करता है.

3/5

सीक्रेट रही लांचिंग

TacRL-2 मिशन स्पेस फोर्स की नई स्पेशल प्रॉजेक्ट यूनिट का पहला मिशन था. स्पेस सफारी हाई-प्रायॉरिटी और तेजी से पूरी की जाने वाली जरूरतों के लिए काम करता है. इसका नाम रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट बिग सफारी के नाम पर रखा गया है.

4/5

सिर्फ एक साल के भीतर किया कमाल

स्पेस फोर्स के चीफ ऑफ स्पेस ऑपरेशन्स जनरल जॉन रेमंड के मुताबिक एक साल पहले उन्होंने अपने संगठन को चैलेंज दिया था कि ऐसी क्षमता तैयार किया जा सके जो तय समय में तैयार करके लॉन्च की जा सके.

5/5

प्राइवेट सेटेलाइट

खास बात ये है कि एक साल के अंदर सेटेलाइट कंपोनेंट्स को तैयार किया गया और सैटलाइट में लॉन्च कर दिया गया. दिलचस्प बात यह रही कि स्पेस फोर्स ने इस लॉन्च का कोई वीडियो शेयर नहीं किया. और इसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया. ये दुनिया का पहला प्राइवेट तौर पर विकसित कमर्शल स्पेस लॉन्च वीइकल है. यह अब तक 45 बार लॉन्च किया जा सका है और धरती की निचली कक्षा में 90 सेटेलाइट भेज चुका है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link