विकीलीक्स फाउंडर असांजे ने जेल में रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Julian Assange Marriage: विकीलीक्स (Wikileaks) के संस्थापक जूलियन असांजे (Julian Assange) ने दक्षिण पूर्व लंदन की बेलमार्श जेल में बुधवार को अपनी वकील मंगेतर स्टेला मॉरिस (Stella Moris) से शादी की. शादी के जोड़े में 38 वर्षीय मोरिस अपने बेटों गैब्रियल और मैक्स के साथ जेल पहुंची. इस दौरान असांजे के पिता रिचर्ड भी उनके साथ थे.

1/5

शादी से पहले अखबार में दी जानकारी

मॉरिस ने कड़े जेल नियमों के तहत एक छोटे से समारोह से पहले वहां के अखबार गार्जियन में लिखा था कि ‘आज मेरी शादी का दिन है. मैं अपने जीवन के प्यार के साथ शादी रचाउंगी.’ (फोटो साभार- रॉयटर्स)

2/5

पति में है सही गलत की समझ

उन्होंने कहा कि ‘हमारे दो बेटों के पिता मेरे पति एक शानदार व्यक्ति, बुद्धिमान और मजाकिया हैं. उनमें सही और गलत की गहरी समझ है और वह साहसी प्रकाशक के तौर पर अपने काम के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं.' (फोटो साभार- रॉयटर्स)

3/5

शादी पर पहनी सफेद रंग की ड्रेस

मॉरिस ने शादी पर साटिन (Lilac Satin) की सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसे ब्रिटिश फैशन डिजाइनर विविनी वेस्टवुड ने डिजाइन किया था. इस शादी का पूरा खर्चा दंपति ने खुद ही उठाया. जोड़े ने अपने समर्थकों से शादी के तोहफे देने के बजाय असांजे के लिए डोनेशन की अपील की है ताकि उन्हें जेल से छुड़ाया जा सके. (फोटो साभार- रॉयटर्स)

4/5

साल 2011 में हुई थी दोनों की मुलाकात

बता दें कि स्टेला मॉरिस पेशे से वकील हैं और उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. दोनों की मुलाकात 2011 में हुई थी. मॉरिस लंबे समय से असांजे को रिहा कराने के लिए केस लड़ रही हैं. असांजे और मॉरिस के रिश्ते की शुरुआत 2015 में हुई थी और दो साल बाद दोनों ने सगाई कर ली. मॉरिस ने पिछले साल खुलासा किया था कि जब से असांजे ने 2012 में इक्वाडोर के दूतावास (Ecuadorian embassy) में शरण मांगी थी, तब से वह अपने दो छोटे बेटों की परवरिश कर रही हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)

 

5/5

गोपनीय डॉक्यूमेंट लीक करने के आरोप में हुई जेल

गोपनीय दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के आरोपों पर अमेरिका में प्रत्यर्पित किये जाने के विरूद्ध अपनी कानूनी लड़ाई के तहत जूलियन असांजे जेल में हैं. साल 2019 में उन्हें ब्रिटेन पुलिस (UK Police) द्वारा गिरफ्तार किया गया. (फोटो साभार- ट्विटर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link