UK: महिला ने खरीदे ऑनलाइन रिटर्न किए गए प्रोडक्ट्स, फिर ऐसे की मोटी कमाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने खुलासा किया है कि उसने रिटर्न की गई चीजों को बेचकर एक अच्छी-खासी कमाई की. इंग्लैंड की रहने वाली कोरा हैरिसन (Cora Harrison) ने वेरी और आर्गोस (Very and Argos) वेबसाइट पर लौटाए गए प्रोडक्ट्स को कम दाम पर खरीदा और फिर उन्हें बेंचकर मोटी कमाई की.

1/6

रिटर्न किए गए प्रोडक्ट से कमाई

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कोरा हैरिसन (Cora Harrison) ने बताया कि कैसे उसने 2776.71 पाउंड यानी करीब 2.85 लाख रुपये के उपहारों के एक पैलेट को 679.1 पाउंड यानी करीब 70 हजार रुपये में खरीदा, जिसमें कुल 33 प्रोडक्ट थे. फिर इन प्रोडक्ट्स को बेचकर बड़ी कमाई की. (फोटो सोर्स- द सन)

2/6

महिला को मिले 33 प्रोडक्ट

कोरा हैरिसन (Cora Harrison) ने यूट्यूब पर शेयर किए वीडियो में बताया कि उपहारों के पैलेट से शार्क वैक्यूम क्लीनर, माउंटेन बाइक और बच्चे के स्कूटर समेत कुल 33 प्रोड्क्ट थे. उसने कहा, 'मैंने चीजों को जल्दी और आसानी से बेचने के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस पर अधिकांश वस्तुओं को बेचने का विकल्प चुना, जो काफी फायदेमंद रहा.' (फोटो सोर्स- द सन)

3/6

33 में से 4 प्रोडक्ट निकले खराब

कोरा हैरिसन (Cora Harrison) ने बताया कि इस तरह पैलेट खरीदना एक बड़ा जुआ खेलने जैसा था, क्योंकि 33 प्रोडक्ट में से चार डैमेज थे. (फोटो सोर्स- द सन)

4/6

कमा लिए 20714 रुपये लाभ

कोरा हैरिसन (Cora Harrison) ने वीडियो में खुलासा किया कि वह दो सप्ताह के भीतर सभी प्रोडक्ट्स को बेचने में सफल रहीं और अंत में 201.21 पाउंड यानी करीब 20714 रुपये का लाभ भी कमाया. कोरा ने बताया कि जितना मैंने सोचा था, यह काफी आसान था. (फोटो सोर्स- द सन)

 

5/6

वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा व्यू

कोरा हैरिसन (Cora Harrison) के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक यह 2 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है, जबकि 4000 लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही इस पर लगातार कमेंट भी आ रहे हैं. (फोटो सोर्स- द सन)

6/6

वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'यह वीडियो बनाने के लिए धन्यवाद! मैंने अक्सर इन पैलेटों को खरीदने के बारे में सोचा, लेकिन कभी खरीद नहीं पाया.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिना बकवास बुलेट पॉइंट-स्टाइल में वीडियो बनाने के लिए धन्यवाद.' एक अन्य श्ख्स ने कमेंट किया, 'क्या शानदार वीडियो है.' (फोटो सोर्स- द सन)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link