महिला के अकाउंट में थे सिर्फ 14700 रुपये, Nurse की नौकरी छोड़ शुरू किया Fashion Business; आज करोड़ों में कमाई

कोरोना काल में बहुत सारे लोगों की नौकरियां गईं और इसके बाद कई लोगों ने खुद का रोजगार शुरू किया. इस बीच अमेरिका (America) की एक महिला का वीडियो वायरल रहा है, जिसमें वह दावा कर रही है कि उसने नर्स (Nurse) की नौकरी छोड़ अपने बिजनेस शुरू किया (Quit Nursing Job and Fashion Business) और आज करोड़ों में कमाई है.

1/5

नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की रहने वाली इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नर्स की नौकरी की, लेकिन एक साल के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.

2/5

14700 रुपये से शुरू किया बिजनेस

इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर दावा किया है कि जब उन्होंने नर्स की नौकरी छोड़कर अपना फैशन ब्रांड (Fashion Brand) लॉन्च किया, तब उनके अकाउंट में सिर्फ 143 पाउंड यानी करीब 14700 रुपये थे. इसाबेल के टिकटॉक पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स और उनके ब्रांड का नाम रेजिलिएंटली मी है, जो महिलाओं के स्लोगन लॉन्जवियर बेचता है.

3/5

आज करोड़ों में है कमाई

इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उनके ऊपर 70 हजार डॉलर का एजुकेशन लोन था, लेकिन उन्होंने बिजनेस शुरू करने के बाद आज उनकी सैलरी सात अंकों में यानी 10 लाख पाउंड से ज्यादा है. इसके साथ ही इसाबेल ने दावा किया है कि वह 25 साल की उम्र में रिटायर हो गई है और आज कई वेचर्स से कमाई कर रही हैं.

4/5

ऐसी है लग्जरी लाइफस्टाइल

इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने दावा किया है कि वह अपने पार्टनर शेन और बेटे के साथ मियामी में अपने 'ड्रीम पेंटहाउस' में शिफ्ट हो गई हैं. टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए इसाबेल ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखाया और कहा कि अब तक वह कई बार कोस्टा रिका में वेकेशन के लिए जा चुकी हैं और बेटे के कॉलेज की पढ़ाई के लिए भी काफी पैसे बचा लिए हैं.

5/5

कुछ लोगों ने किया ट्रोल

टिकटॉक पर वीडियो शेयर करने के बाद इसाबेल सांचेज (Isabel Sanchez) ने ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बिजनेस के लिए माता-पिता से पैसे लिए होंगे. इस पर इसाबेल ने अपने दूसरे वीडियो में बताया कि उन्होंने खुद के बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे खर्च किए थे और इसके लिए किसी ने मदद नहीं की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link