Ex-Boyfriend से बदला लेने के लिए लड़की ने निकाला नायाब तरीका, 5 साल से इस तरह कर रही टॉर्चर

अक्सर आपने प्यार में लोगों को सारी हदों को पार करते सुना होगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक अनोखा किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने ब्रेकअप (Breakup) के बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड (Ex-Boyfriend) से बदला लेने का प्लान शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और कुछ लोगों ने लड़की को सपोर्ट किया है तो वहीं कुछ ने इसे पागलपन करार दिया है.

1/5

एक्स को 5 साल से कर रही टॉर्चर

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉकर क्रिस्टीना (TikToker Kristina) ने एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है कि वह अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को पांच सालों से टॉर्चर कर रही हैं. (फोटो सोर्स- मिरर)

2/5

2016 में हुआ था ब्रेकअप

वीडियो में क्रिस्टीना (Kristina) ने बताया कि 2016 में बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प रणनीति बनाई. (फोटो सोर्स- मिरर)

3/5

इस तरह करती हैं एक्स को टॉर्चर

क्रिस्टीना (Kristina) ने कहा, '"मेरा बदला एक ईमेल न्यूजलेटर के रूप में आता है.' दरअसल, अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को टॉर्चर करने के लिए वह सीक्रेट तरीके से उसके ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर किसी भी सब्सक्रिप्शन के लिए लिए साइन-अप करती हैं. क्रिस्टीना ने कहा कि आने वाले समय में इस हरकत को रोकने की मेरी कोई प्लानिंग नहीं है. (फोटो सोर्स- मिरर)

4/5

कैसे करती हैं ईमेल का इस्तेमाल

टिकटॉकर क्रिस्टीना (TikToker Kristina) ने कहा, 'जब मैं एयरपोर्ट पर होती हूं और मुझे वाईफाई का इस्तेमाल करने के लिए एक ईमेल की जरूरत होती है तो मैं उसकी मेल आईडी देती हूं. अगर मैं कोई आर्टिकल पढ़ना चाहती हूं, लेकिन अगर उसके लिए एक ईमेल की जरूरत होती है तो मैं अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की मेल आईडी देती हूं.' (फोटो सोर्स- मिरर)

5/5

यूजर्स ने बताया पागलपन

क्रिस्टीना (Kristina) की वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है और अब तक 60 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि करीब 9 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लगता है मेरी भी किसी एक्स ने मेरे साथ ऐसा किया है, क्योंकि मैं हर दिन ईमेल ब्लॉक कर रहा हूं और अगले दिन फिर नए ईमेल मुझे मिलते हैं.' वहीं अन्य शख्स ने लिखा, 'पूरी तरह से पागलपन वाली हरकत है, लेकिन प्रभावशाली है.' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link