दुनिया के सबसे लंबे Sky Bridge की सैर शुरू, इन तस्वीरों को देखकर ही रोंगटे हो जाएंगे खड़े

sky bridge 721: दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन फुटब्रिज चेक रिपब्लिक में बनकर तैयार हो गया है. इसे यात्रियों के लिए खोल भी दिया गया है. इस आकर्षक स्काई ब्रिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह पुल पर आने वालों के लिए वन-वे वॉक होगा. आइये आपको इस ब्रिज की खासियत से रूबरू कराते हैं.

1/5

दुनिया का सबसे लंबा स्काई ब्रिज

चेक रिपब्लिक स्काई ब्रिज नेपाल के बगलुंग माउंटेन फुटब्रिज से 154 मीटर लंबा है. 'स्काईब्रिज 721' चेक राजधानी प्राग से लगभग 2.5 घंटे की दूरी पर है. मध्य यूरोप देश चेक रिपब्लिक की सीमाएं दक्षिण में ऑस्ट्रिया, पश्चिम में जर्मनी, उत्तर पूर्व में पोलैंड और दक्षिण-पूर्व में स्लोवाकिया के साथ लगती हैं. (Photo: Visit Czech Republic)

2/5

स्काई ब्रिज 721

चेक रिपब्लिक स्काई ब्रिज नेपाल के बगलुंग माउंटेन फुटब्रिज से 154 मीटर लंबा है. 'स्काईब्रिज 721' चेक राजधानी प्राग से लगभग 2.5 घंटे की दूरी पर है. 'स्काई ब्रिज 721' नाम का यह फुटब्रिज 2,365-फीट (721 मीटर) लंबा है.  (Photo: Visit Czech Republic)

3/5

sky bridge 721: 65 करोड़ रूपए की लागत

इस स्काई ब्रिज को बनाने में लगभग 200 मिलियन चेक क्राउन (करीब 65 करोड़ रूपए) की लागत आई है. यह समुद्र तल से 3,610 फीट की ऊंचाई पर बना है और 1.2 मीटर चौड़ा है. (Photo: Visit Czech Republic)

4/5

sky bridge 721: जमीन से 95 मीटर यानी करीब 312 फीट ऊपर

यह फुटब्रिज जमीन से 95 मीटर यानी करीब 312 फीट ऊपर बनाया गया है. 'स्काई ब्रिज 721' दो साल में बनकर तैयार हुआ है और यह दो पर्वत चोटियों को जोड़ता है. (Photo: Visit Czech Republic)

5/5

पुल की यात्रा कर देगी रोमांचित

यह आकर्षक स्काई ब्रिज उन पर्यटकों के लिए हैरतअंगेज दृश्य प्रस्तुत करता है जो ऊंचाई के लिए रोमांच की भावना रखते हैं. (Photo: Visit Czech Republic)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link