Fittest Woman: दुनिया की सबसे फिट महिला हैं Tia Clair Toomey, फिटनेस मंत्र जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: इंसान का फिट रहना सबसे जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से हुई. उसके बाद पीएम ने देशवासियों को फिट इंडिया का मंत्र दिया. फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत दो साल पहले 2019 में हुई. ऐसे में जब फिटनेस की ही बात चल रही है तो क्या आप दुनिया की सबसे फिट महिला (Fittest Women in the World) के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो आइए हम बता देते हैं. दुनिया की सबसे फिट महिला का नाम टिया क्लेयर टूमी है जो अब तक चार बार `क्रॉसफिट गेम्स` में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी हैं. इसी फिट महिला ने हाल ही में अपने डाइट चार्ट का खुलासा किया है. (Photo Credit: Instagram)

1/11

दुनिया की सबसे फिट महिला

टिया क्लेयर टूमी (Tia Clair Toomey) दुनिया की सबसे फिट महिला हैं. आपको बताते चलें कि टिया 'क्रॉसफिट गेम्स' (CrossFit's Games) में 4 बार अपने नाम का डंका बजवा चुकी हैं. 

2/11

रिकार्ड तोड़ने में माहिर टिया

इस साल 2021 के CrossFit games में अगर टिया ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुईं तो पुरुष वर्ग में मैट फ्रेसर के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी जो 5 बार ये टाइटल अपने नाम कर चुके हैं.

 

 

(Photo Credit: Instagram)

3/11

पोडियम में टिया के साथ किसे मिलेगी जगह?

टिया सोशल मीडिया पर किसी सुपर स्टार से कम नहीं है. यूट्यूब पर उनके फैंस की तादाद भी हैरान करती है. फिटनेस को लेकर हमेशा से सजग टिया ने अपने चैनल पर भी डाइट चार्ट का खुलासा किया है. अब इस बात के कयास भी लग रहे हैं कि इस बार के क्रासफिट गेम्स में टिया के बगल में किसे जगह मिलेगी.

 

 

(Photo Credit: Instagram)

4/11

सेहत को लेकर सतर्क

ऑस्ट्रेलिया से तालुक रखने वाली टिया इस बार 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे क्रॉसफिट गेम्स में पूरे दमखम के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. आपको बता दें कि ये इस बार इन खेलों का आयोजन 1 अगस्त तक होगा.

 

(Photo Credit: Instagram)

5/11

हरफनमौला खिलाड़ी हैं टिया

टिया ने जबर्दस्ट ट्रेनिंग से अपने शरीर को किसी हीरे की तरह तराशा है. उनके बाइसेप्स, ऐब्स, शेल्डर, फोरआर्म्स और बैक देखकर उनकी ताकत और फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

 

(Photo Credit: Instagram)

6/11

फिटनेस मेंटर का खुलासा

menshealth.com में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक टिया क्रासफिट गेम्स से पहले अपनी डाइट पर पूरा फोकस कर रही हैं. वो अपना ब्रेकफास्ट दो बार में पूरा करती हैं. अपने पहले नाश्ते में टिया एक कप ओट्मीसल, ब्लूबैरी, एक केला और एक चम्मच शहद लेती हैं.

7/11

मशहूर है टिया का डाइट चार्ट

सुबह का कार्डियो एक्सरसाइज सेशन खत्म होने के बाद वो अपना दूसरा ब्रेकफास्ट शुरू करती हैं. जिसमें वो गेहूं के आटे से बनी ब्रेड को मीठे और नमकीन टॉपिंग के साथ लेती हैं. वहीं उनके नाश्ते में उबला अंडा, पीनट बटर और ब्लैकबैरी जैम जैसी चीजें भी शामिल होती हैं. टिया के चार्ट में डॉक्टरों से सर्टिफाइड दवाइयां भी शामिल हैं.

8/11

इस तरह बनाया फौलादी जिस्म

टिया के मुताबिक, 'पानी पीने के साथ दिन की शुरुआत होती है. हैवी नाश्ते से फिटनेस सेशन के लिए एनर्जी मिलती है. वो पीनट बटर और जैम जरूर लेती हैं ताकि उनका पेट खाली न रहे. उनकी मॉर्निंग डाइट में ये सब चीजें होना जरूरी है.

9/11

सबसे बड़ा खुलासा

टिया का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा फिक्र अपनी फिटनेस को लेकर रहती है. वो मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान देती हैं. इसी फिटनेस के दम पर वो दुनिया की कई दिग्गज खिलाड़ियों को पटखनी दे चुकी हैं. जिम हो या कार्डियो, वेट लिफ्टिंग हो या स्वीमिंग या फिर कितनी भी उंचाई पर बस एक रस्सी के सहारे सेकेंडों में चढ़ जाना इन सभी कामों में उनका कोई सानी नहीं है.

10/11

प्रोटीन चार्ट का सावधानी से पालन

टिया ने विस्तार से अपने डाइट चार्ट के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि वो प्रॉपर न्यूट्रिशियंस के लिए मिल्क प्रोटीन और सप्लीमेंट का इस्तेमाल भी करती हैं.

 

 

 

11/11

फिटनेस से बढ़कर कुछ भी नहीं

टिया की ये तस्वीर कुछ साल पहले हुए CrossFit Games की है. इसके बावजूद वो आज भी एकदम फिट हैं. टिया अपने वर्कआउट में जरा भी कमी नहीं करतीं. वो कड़ी मेहनत करते हुए पांचवी बार ये खिताब अपने नाम करने के लिए जी जान से जुटी हैं. 

 

फोटो साभार: (abc)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link