PM Narendra Modi interview to The Australian: तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी पहुंच गए हैं. वहां पर उनकी अगवानी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की. एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने देशभक्ति के गीत गए और मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने भी भरपूर जोश के साथ भारतीयों से हाथ मिलाए. इस दौरान लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. वहीं एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि वे आस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को अगले स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय समुदाय ने की आगवानी


सिडनी में होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी की अगवानी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिडनी, ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सिडनी में एक होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे. भारतीय समुदाय के लोगों खासकर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर पीएम मोदी के स्वागत में अपनी खुशियों का इजहार किया. हाथों में तिरंगा थामे भारतीय समुदाय के लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.
पीएम मोदी ने भारतीयों से मिलाए हाथ, लोगों ने ली सेल्फी


पीएम मोदी ने लोगों से मिलाया हाथ


पीएम मोदी (Narendra Modi) का क्रेज भारतवंशियों में देखते ही बनता था. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय परिवारों से हाथ मिलाया, उनकी कुशलक्षेम पूछी. लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. कई भारतवंशी अपने हाथों में तिरंगा थामे हुए थे. पीएम मोदी ने जोश के साथ सभी से हाथ मिलाया. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के चेहरों पर उत्साह देखते ही बन रहा था.


ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिया इंटरव्यू


ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे आस्ट्रेलिया (Australia) के साथ अपने संबंधों को अगले स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं. इस नेक्स्ट लेवल की दोस्ती में एक खुला और मुक्त इंडो-पैसिफिक की मदद के लिए रक्षा और सुरक्षा संबंध भी शामिल है. उन्होंने आस्ट्रेलिया के साथ भारत की साझेदारी को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बताया.


'मेरे और ऑस्ट्रेलियन पीएम के एक जैसे विचार' 


'द ऑस्ट्रेलियन' को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो आसानी से संतुष्ट हो जाता है. मैंने देखा है कि प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बानीस भी वैसे ही हैं. मुझे विश्वास है कि जब हम फिर से सिडनी में एक साथ होंगे तो हमारे लिए यह पता लगाने का अवसर मिलेगा कि हम अपने संबंधों को अगले स्तर तक कैसे ले जा सकते हैं. हम एक दूसरे का सहयोग कर नए क्षेत्रों की पहचान कर उनका विस्तार कैसे कर सकते हैं.'


ऑस्ट्रेलियम पीएम ने दिया था न्योता


मोदी (Narendra Modi) ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा किया था. आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज ने बीते मार्च पर भारत दौरे पर अपने समकक्ष को आमंत्रित किया था. पीएम मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध तेजी से बढ़ते भारतीय डायस्पोरा द्वारा पोषित किए जा रहे हैं. भारतीय डायस्पोरा दोनों देशों के बीच एक "जीवित पुल" के रूप में कार्य करता है. क्रिकेट के लिए एक साझा जुनून से भी जुड़ा हुआ है. 


इन मुद्दों पर होगी बात


उन्होंने कहा कि उनकी पिछली यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंध वार्षिक शिखर सम्मेलनों, आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते और एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को आगे बढ़ाकर मौलिक रूप से बदल गए हैं. मोदी ने कहा कि हमने रक्षा, सुरक्षा, निवेश, शिक्षा, जल, जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा, खेल, विज्ञान, स्वास्थ्य, संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है. हमारे लोगों से लोगों के बीच संपर्क हमारी साझेदारी का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है. 


आज कार्यक्रम को संबोधित करेंगे


सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अल्बानीस के साथ मंगलवार की रात सिडनी ओलंपिक पार्क में 20,000 की संभावित भीड़ को संबोधित करेंगे. देश भर से मोदी एक्सप्रेस बसों के जरिए कई भारतीय ऑस्ट्रेलियाई (Australia) इसमें शामिल होंगे. पीएम मोदी यहां दूसरे सबसे पुराने शहर पररामट्टा के हैरिस पार्क इलाके का नाम बदलकर पीएम मोदी 'लिटिल इंडिया' रखेंगे. दरअसल, यहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के ​लोग रहते हैं. यह शहर सिडनी से कुछ ही दूरी पर है. 


लिटिल इंडिया का होगा नामकरण


ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सरकार की वेबसाइट के अनुसार हैरिस पार्क में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. यह भारतीय व्यंजनों और भारतीयों की ओर से संचालित छोटे से मध्यम व्यवसायों का एक गढ़ है. यही वजह है कि इस क्षेत्र को अनौपचारिक रूप से 'लिटिल इंडिया' कहा जाता है.