फ्लोरिडा हमलाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अस्पताल में की घायलों से मुलाकात
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी के घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. फ्लोरिडा के इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुक्रवार को ट्रंप और मेलानिया को पॉम्पानो बीच पर ब्रॉवार्ड हेल्थ नॉर्थ अस्पताल में देखा जा सकता है, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिवार वालों के साथ कुछ समय बिताया.
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी के घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. फ्लोरिडा के इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुक्रवार को ट्रंप और मेलानिया को पॉम्पानो बीच पर ब्रॉवार्ड हेल्थ नॉर्थ अस्पताल में देखा जा सकता है, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिवार वालों के साथ कुछ समय बिताया.
हादसे पर जताया ट्रंप ने जताया दुख
अस्पताल में मरीजों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, "यह बहुत दुख है कि कुछ ऐसा भी हो सकता है." ट्रंप ने कहा, "इस घटना के बाद चिकित्सकों, नर्सो, अस्पताल, एजेंसियों ने जिस तरह का काम किया, वह बेहतरीन है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं." यहां पहुंचकर ट्रंप ने कहा, "आपने बेहतरीन काम किया है. हम आपके प्रयासों को सराहते हैं. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि इसका श्रेय आपको मिल रहा है, विश्वास करें आप इसके योग्य हैं क्योंकि जो काम आपने किया है, वह बेजोड़ है."
यह भी पढ़ें : अमेरिका: टेक्सास के चर्च में गोलीबारी, 26 की मौत, हमलावर मारा गया
यह भी पढ़ें : अमेरिका : वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी
हादसे में गई थी 17 लोगों की जान
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक स्कूल में बुधवार को उसके पूर्व छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए. इस घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए ब्रोवार्ड कंट्री स्कूल के अधीक्षक रॉबर्ट रुन्सी ने बताया था कि, घटनास्थल पर स्थिति भयावह है. यहां कई लोग मारे गए हैं. स्कूल के पास संभावित हमलावर की कोई जानकारी नहीं थी'. उन्होंने आगे कहा कि 'बंदूकधारी हमलावर एक 19 साल का युवक है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.'