Iran :  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की ओर से एक बयान सामने आया है, जिस को लेकर काफी चर्चा हो रही है, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि हमारा देश जंग शुरू तो नहीं करेगा, लेकिन खत्म जरूर करेगा. हम उन लोगों को छोड़ेंगे नहीं, जो हमें जंग के लिए उकसाना चाहते हैं.  दरअसल, सीरिया की सीमा से सटे जॉर्डन के इलाके में तीन अमेरिकी सैनिकों की ड्रोन अटैक में हत्या कर दी गई. इस घटना में अमेरिका ने ईरान का हाथ बताया है और चर्चा है कि अमेरिका कभी भी इसका बदला लेने के लिए हमले शुरू कर सकता है. बता दें, अमेरिकी प्रशासन ने सेना को इन हमलों के लिए मंजूरी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इब्राहिम रईसी की टिप्पणी उन कयासों को लेकर आई है, जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका कभी भी सीरिया और इराक में ईरान के ठिकानों पर हमले कर सकता है. बता दें, बीते शनिवार (27 जनवरी) को हुए हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और 40 से ज्यादा जख्मी हुए थे. 


 


बताया जा रहा है, कि अमेरिकी सरकार ने मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की ओर से किए गए हमले कई दिनों तक चल सकते हैं. ऐसा हुआ तो पश्चिम एशिया में एक नई जंग शुरू हो जाएगी. यह इलाका पहले ही इजरायल और हमास के बीच जंग से अशांत है.


 


इब्राहिम रईसी का कहना है, कि 'हम कोई युद्ध शुरू नहीं करते हैं, लेकिन जब कोई हमें उकसाता है तो करारा जवाब देते हैं.'उन्होंने कहा कि ईरान कभी किसी देश के लिए खतरा नहीं रहा है. दरअसल अमेरिका का कहना है कि ईरान ही इराक, सीरिया समेत कई देशों में हमले कर रहा है और अमेरिकी बलों को निशाना बना रहा है.