मैं माफी मांगता हूं... आखिरकार बोले पुतिन, एक्सपर्ट्स का दावा- रूस ने ही उड़ाया था अजरबैजान का विमान!
Azerbaijan Plane Crash Reason: अजरबैजान के एक विमान के कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त होने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांगी है. हालांकि, क्रेमलिन ने यह नहीं कहा कि विमान रूसी एयर डिफेंस सिस्टम का निशाना बना.
Azerbaijan Plane Crash News: अजरबैजानी विमान हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आखिरकार सामने आकर माफी मांगनी ही पड़ी. पुतिन ने कजाकिस्तान में घटी त्रासदपूर्ण घटना के लिए शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी. इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी. क्रेमलिन ने रूस और अजरबैजान के राष्ट्रपतियों के बीच फोन पर हुई बातचीत के हवाले से कहा कि पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से 'इस तथ्य के लिए माफी मांगी कि यह दुखद घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई.'
पुतिन की यह माफी ऐसे समय में आई है जब यह आरोप लग रहे हैं कि विमान यूक्रेनी ड्रोन हमले को नाकाम करने की कोशिश में रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की गोलीबारी की चपेट में आ गया. अलीयेव के प्रेस ऑफिस ने बताया कि अजरबैजान के राष्ट्रपति ने पुतिन से कहा कि विमान को '‘बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप' का सामना करना पड़ा.
सीधे जिम्मेदारी लेने से रूस का इनकार
विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कजाकिस्तान में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए. शनिवार को एक आधिकारिक बयान में रूसी राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोज्नी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की. हालांकि, यह कहने से परहेज किया कि विमान शायद रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की गोलीबारी का निशाना बना.
देखें VIDEO: आसमान से गिरा अजरबैजान का प्लेन, जमीन पर गिरते ही उठी आग की लपटें
विमान दुर्घटना से पहले यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था: रूस
रूस के नागरिक विमानन प्राधिकरण ‘रोसावियात्सिया’ के प्रमुख दिमित्री याद्रोव ने बताया कि जब अजरबैजान का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब चेचन्या क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन हमला कर रहा था. अजरबैजान के एक सांसद और कई विमानन विशेषज्ञों ने बुधवार को हुई दुर्घटना के लिए रूसी एयर डिफेंस सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया था. सांसद रसीम मुसाबेकोव ने रूस से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने को कहा.
यह भी पढ़ें: क्या रूस ने मार गिराया था मुस्लिम देश का प्लेन?
मुसाबेकोव के बयान के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाना जांचकर्ताओं पर निर्भर करेगा. दुर्घटना की आधिकारिक जांच शुरू होने पर कुछ विमानन विशेषज्ञों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से में देखे गए छेदों से पता चलता है कि यह यूक्रेनी ड्रोन हमले से बचने के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली के जवाबी हमले का शिकार हुआ होगा. (भाषा इनपुट)