Azerbaijan: क्या रूस ने मार गिराया था मुस्लिम देश का प्लेन? मारे गए 42 यात्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2575432

Azerbaijan: क्या रूस ने मार गिराया था मुस्लिम देश का प्लेन? मारे गए 42 यात्री

Azerbaijan Plane Crash: अज़रबैजान प्लेन क्रैश को लेकर दो अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि इस क्रैश के पीछ रूस का हाथ हो सकता है. पूरी खबर पढ़ें.

Azerbaijan: क्या रूस ने मार गिराया था मुस्लिम देश का प्लेन? मारे गए 42 यात्री

Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान में प्लेन क्रैश होने को लेकर अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं. बुधवार को हुए इस हमले में 42 लोगों की मौत हुई थी. माना जा रहा है कि रूस की तरफ से हमला किया गया था. इसे साथ ही जीपीएस जैमिंग का भी दावा किया जा रहा है.

अज़रबैजान प्लेन क्रैश

यह फ्लाइट अजरबैजान से रूस जा रही थी. इसी दौरान कजाकिस्तान में इसकी इमरजेंस लैंडिंग करानी पड़ी और उसी वक्त प्लेन क्रैश हो गया. एयरप्लेन कैस्पियन सागर के पास क्रैश हुआ. ऐसा दावा किया जा रहा है कि साउथ रूस में ड्रोन हमला था. इसके तुरंत बाद ही यह प्लेन क्रैश हुआ है.

पहले एयपोर्ट किया जा चुका है बंद

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयरपोर्ट को ड्रोन हमलों की वजह से पहले भी बंद किया जा चुका है. रूसी मीडिया अटकले लगा रही है कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने प्लेन को एक ड्रोन समझ लिया और उसे निशाना बना लिया. सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे इस वीडियो में प्लेन के पीछे हिस्से में छेद दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि गोलियों या फिर विस्फोटक के छर्रों के निशान हैं. एक्सपर्ट की मानें तो ऐसे छेद गोली या फिर विस्फोटक की वजह से ही होते हैं. फ्लाइटरडार24 ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि विमान का जीपीएस जाम हो गया था. जो रूस पर सवाल खड़ा करता है. क्योंकि, रूस पर इससे पहले भी जीपीएस ट्रांसमिशन फेल करने के इल्जाम लग चुके हैं.

रूस का दौरा हुआ कैंसल

इस हादसे के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने अपना रूस का दौरा रोक दिया. जिसके मतलब भी अलग निकाले जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने बयान में कहा कि मौसम खराब होने की वजह से प्लेन ने अपना रूट बदल दिया था. यह एक बड़ी त्रासदी है. इस हादसे को लेकर अजरबैजान के प्रॉसिक्यूटर जनरल ऑफिसर कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अज़रबैजान एयरलाइंस प्लेन क्रैश डिटेल

- बुधवार सुबह  6.28 बजे फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से उड़ान भरी
- प्लेन को रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था
- दावा किया गया कि प्लेन कुछ देर बाद एक पक्षी से टकरा गया
- इसके कुछ देर बाद विमान में अपने कंट्रोल खो दिया
- इसके साथ ही मौसम खराब होने की वजह फ्लाइट भटक भी गई
- फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट जारी किया है जिसमें मूवमेंट बिगड़ता दिख रहा है. 

इस फ्लाइट में कुल 67 लोग सवार थे. जिसमें से 42 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग ही बच पाए. प्लेन में सवार मुसाफिरों में 37 मुसाफिर अज़रबैजान के रहने वाले थे, 6 रूसी, 6 कजाख और 3 किग्रिस्तान के नागरिक थे. इसके अलावा विमान में पांच क्रू मेंबर थे. 

Trending news