वॉशिंगटन: अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए विख्यात एक अमेरिकी इतिहासकार ने इस बार के राष्ट्रपति चुनाव (US election) को लेकर जो भविष्यवाणी की है, उसे शायद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सुनना न चाहें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एलन लिक्टमैन (Allan Lichtman) 1984 के बाद से हर राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की सटीक भविष्यवाणी करते आये हैं और उनका कहना है कि इस बार जो बिडेन डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त देकर राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगे. लिक्टमैन अपने द्वारा बनाये गए 13-कुंजियों वाले सिस्टम का इस्तेमाल करके यह बताते हैं कि व्हाइट हाउस की दौड़ कौन जीतेगा.


2016 में उन्होंने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी जो बिल्कुल सटीक साबित हुई. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: शुरू होने जा रही गधी के दूध की डेयरी, 1 लीटर की कीमत 7000 रुपये; जानें इसके फायदे


लिक्टमैन के मुताबिक, नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन ट्रंप को परस्त करके राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करेंगे. CNN के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ’13-कुंजियों’ वाले सिस्टम का अनुमान है कि इस बार ट्रंप को व्हाइट हाउस से जाना होगा. ट्रंप को अर्थव्यवस्था, असमानता, सामाजिक अशांति जैसे मुद्दों के चलते हार का सामना करना पड़ सकता है.


हालांकि, लिक्टमैन मानते हैं कि इस बार का मुकाबला काफी कड़ा होगा और कुछ असाधारण कारक परिणाम को बदल भी सकते हैं. उनके सिस्टम के अनुसार, 13-कुंजी में से सात बिडेन के और छह ट्रंप के पक्ष में हैं. लिक्टमैन का कहना है कि कोरोना महामारी और पुलिस की बर्बरता एवं नस्लवाद जैसे मुद्दों को देखते हुए बिडेन का पलड़ा भारी है.


लिक्टमैन ने 1984 में रोनाल्ड रीगन की जीत की जीत के बाद से हर चुनाव में विजेता की भविष्यवाणी के लिए अपनी इस प्रणाली का इस्तेमाल किया है. अब देखना यह है कि क्या इस बार उनकी भविष्यवाणी सही साबित होती है?


LIVE TV