राष्‍ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद पहली बार सीरिया पहुंचे अमेरिकी राजनयिक, लेंगे खोज-खबर
Advertisement
trendingNow12567007

राष्‍ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद पहली बार सीरिया पहुंचे अमेरिकी राजनयिक, लेंगे खोज-खबर

US Syria: राष्‍ट्रपति असद के सीरिया से जाने के बाद भी देश में हलचलें तेज हैं. एक ओर इजराइल बम बरसा रहा है. वहीं अब खोज-खबर लेने के लिए अमेरिकी राजनयिकों का दल सीरिया पहुंच गया है.

राष्‍ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद पहली बार सीरिया पहुंचे अमेरिकी राजनयिक, लेंगे खोज-खबर

Syria News: सीरिया में स्थिति गरमा-गरम बनी हुई है. देश के नाजुक हालातों को देखते हुए इजराइल अपने लिए मौके तलाश रहा है. जिसके चलते संयुक्‍त राष्‍ट्र ने उसे हद में रहने और सीरिया की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता का उल्‍लंघन ना करने के लिए कहा है. वहीं अमेरिका भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अब तो जमीनी खोज-खबर लेने के लिए अमेरिकी राजनयिकों का एक दल सीरिया ही पहुंच चुका है. विद्रोहियों द्वारा 8 दिसंबर को राजधानी दमिश्‍क पर कब्‍जा करने के बाद राष्‍ट्रपति असद सीरिया से भाग गए थे. इसके बाद यह पहला मौका है जब अमेरिकी अधिकारी सीरिया का दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्‍शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे

दमिश्‍क में हैं अमेरिकी राजनयिक

अमेरिकी राजनयिकों का पहला समूह फिलहाल दमिश्क में है, जो देश के नए नेताओं के साथ बातचीत करेगा और अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस के ठिकानों का पता लगाएगा.

यह भी पढ़ें: पहाड़ खोदने में जुटा चीन, 31 हजार करोड़ रुपए कर रहा खर्च, किस 'तिकड़म' में लगा है ड्रैगन?

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विदेश मंत्रालय की सहायक सचिव बारबरा लीफ, सीरिया में विशेष राजदूत रहे डेनियल रबिंस्टीन और बंधकों की रिहाई से संबंधित वार्ताओं के लिए बाइडन प्रशासन के मुख्य दूत रोजर कार्स्टंस सीरिया के अंतरिम नेताओं से बातचीत के लिए सीरिया गए हैं.  

यह भी पढ़ें: खुदाई में मिले सोने के नाखून, ताबीज, जीभ; कीमत इतनी की कि एक ही बेचकर बन जाएंगे करोड़पति

साल 2012 से सीरिया में बंद है अमेरिकी दूतावास

दमिश्क में साल 2012 में अमेरिकी दूतावास बंद होने के बाद से सीरिया की आधिकारिक यात्रा करने वाला अमेरिकी राजनयिकों का यह पहला समूह भी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ''वे सिविल सोसाइटी, कार्यकर्ताओं और विभिन्न समुदायों के लोगों समेत सीरियाई लोगों से देश के भविष्य और अमेरिका की ओर से मदद के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बातचीत करेंगे.'' मंत्रालय ने कहा कि उनके एजेंडे में टाइस का पता लगाना भी शामिल है, जो 2012 में सीरिया में लापता हो गए थे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news