Russia: पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर.. तान दी न्यूक्लियर मिसाइल! यूक्रेन के लिए संकट की घड़ी
Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैटेन II नामक मिसाइल को परमाणु युद्ध के लिए तैयार रखने का आदेश दिया है. यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध में गंभीर तनाव को और बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैटेन II नामक मिसाइल को परमाणु युद्ध के लिए तैयार रखने का आदेश दिया है. यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध में गंभीर तनाव को और बढ़ाने वाला माना जा रहा है. रूसी मीडिया के अनुसार, पुतिन ने इस मिसाइल को जल्द से जल्द तैनाती के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध में सैटेन II जैसे हथियारों की तैनाती से यह संघर्ष और जटिल होता जा रहा है. परमाणु युद्ध की आशंका ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है.
यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई का असर
यह निर्णय तब लिया गया जब यूक्रेन ने 25 नवंबर को अमेरिका निर्मित एटीएसीएमएस (ATACMS) और कुछ दिन बाद यूके द्वारा आपूर्ति किए गए स्टॉर्म शैडो मिसाइलों का इस्तेमाल रूस पर किया. इसके जवाब में, रूस ने यूक्रेन पर एक नई प्रायोगिक मिसाइल का इस्तेमाल किया.
एटीएसीएमएस और स्टॉर्म शैडो मिसाइल क्या हैं?
एटीएसीएमएस (ATACMS) सुपरसोनिक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो उच्च गति से निशाना साध सकती हैं. स्टॉर्म शैडो एक फ्रेंको-ब्रिटिश लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसे हवाई जहाज से लॉन्च किया जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि इसे रडार से पकड़ना मुश्किल है.
क्या है सैटेन II?
सैटेन II, जिसे RS-28 सर्मत के नाम से भी जाना जाता है, एक विशाल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. यह मिसाइल हजारों किलोमीटर दूर तक परमाणु हथियार पहुंचाने में सक्षम है और अमेरिका या यूरोप को भी निशाना बना सकती है. इसका नाम सर्मत्स नामक प्राचीन घुमंतू योद्धा जाति से लिया गया है. हालांकि, पश्चिमी मीडिया ने इसे सैटेन II नाम दिया है.
सैटेन II की खासियतें
यह तीन-चरणीय मिसाइल है, जिसे भूमिगत साइलो से लॉन्च किया जाता है और यह लिक्विड-फ्यूल आधारित है. हालांकि, सितंबर में इसके परीक्षण के दौरान एक विस्फोट हुआ था, जिसे पुतिन के लिए एक बड़ा झटका माना गया. इसके बावजूद, रूस अब इसे जल्द से जल्द तैनात करने की योजना बना रहा है.
यूक्रेन पर मिसाइल हमलों के बीच पुतिन का आदेश
यूक्रेन द्वारा एटीएसीएमएस के इस्तेमाल के बाद पुतिन ने सैटेन II की तैनाती में तेजी लाने का आदेश दिया है. इससे रूस के गंभीर प्रतिक्रिया देने की मंशा साफ झलकती है. इस बीच, पश्चिमी मीडिया में खबरें हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 2025 में अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले यूक्रेन को परमाणु हथियार प्रदान कर सकते हैं.
'पश्चिम का कदम विनाशकारी होगा'
रूसी विदेश मंत्रालय ने 27 नवंबर को कहा कि अगर पश्चिम यूक्रेन को परमाणु हथियार देता है तो यह एक पागलपन भरा कदम होगा, जो पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.
तनाव बढ़ने की आशंका
रूस और पश्चिमी देशों के बीच यह तनाव न केवल यूक्रेन के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा है. सैटेन II जैसी मिसाइलों की तैनाती और परमाणु हथियारों का इस्तेमाल इस संघर्ष को और भयावह बना सकता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)