Quad Foreign Ministers meeting at UNGA in New York: चीन पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए क्वाड समूह ने शुक्रवार को दोहराया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र का विकास संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर टिका है. समूह ने विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण, तटरक्षक और समुद्री मिलिशिया जहाजों के खतरनाक इस्तेमाल और अन्य देशों की अपतटीय अन्वेषण गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों पर गंभीर चिंता व्यक्त की. मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया कि विवादों को बिना किसी जोर-जबरदस्ती या बल प्रयोग के शांतिपूर्वक और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्वाड विदेश मंत्रियों ने की बैठक


संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान की विदेश मंत्री कामिकावा योको ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (Quad FM Meeting) की. बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा,‘हम अपने दृढ़ विश्वास की पुष्टि करते हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र का विकास अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान तथा समुद्री क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर टिका है.’


संयुक्त बयान में कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेष रूप से समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCLOS) के पालन के महत्व पर जोर देते हैं, ताकि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर समेत समुद्री क्षेत्र के दावों के संबंध में वैश्विक समुद्री नियम-आधारित व्यवस्था की चुनौतियों का समाधान किया जा सके.’ मंत्रियों ने UNCLOS  के अनुरूप नौवहन और उड़ान की स्वतंत्रता को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और बलपूर्वक या जोर जबरदस्ती द्वारा यथास्थिति को बदलने की कोशिश करने वाली किसी भी एकतरफा कार्रवाई के प्रति अपना कड़ा विरोध दोहराया.


चीन को इशारों में चेतावनी


मंत्रियों ने चीन (China) को इशारों में चेताते हुए,‘हम विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण, तटरक्षक और समुद्री मिलिशिया जहाजों के खतरनाक इस्तेमाल और अन्य देशों की अपतटीय अन्वेषण गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं.’ 


चीन (China) का दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में कई देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद है. बीजिंग ने पिछले कुछ वर्षों में अपने मानव निर्मित द्वीपों के सैन्यीकरण में भी काफी प्रगति की है. बीजिंग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है. लेकिन वियतनाम, मलेशिया, फिलीपीन, ब्रुनेई और ताइवान भी इस क्षेत्र पर अपना दावा जताते हैं. पूर्वी चीन सागर में चीन का जापान के साथ भी क्षेत्रीय विवाद है. 


यूक्रेन में हो अखंडता का सम्मान 


क्वाड नेताओं (Quad FM Meeting) ने यूक्रेन में युद्ध पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और इसके भयानक और दुखद मानवीय परिणामों पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के अनुरूप, अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और स्थाई शांति की आवश्यकता को रेखांकित किया. 


संयुक्त बयान में कहा गया, ‘हम वैश्विक खाद्य सुरक्षा स्थिति के बारे में काफी चिंतित हैं और काला सागर के जरिये अनाज भेजने की पहल को फिर से शुरू करने में संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन करते हैं. इस युद्ध के संदर्भ में, हम सहमत हैं कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल या धमकी अस्वीकार्य होगी. हम इस बात पर जोर देते हैं कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का पालन होना चाहिए.’


UN में सुधार के लिए प्रतिबद्ध


क्वाड समूह (Quad FM Meeting) ने संयुक्त राष्ट्र के लिए अपने अटूट समर्थन, पारस्परिक रूप से निर्धारित नियमों, मानदंडों और मानकों को बनाए रखने के स्थायी महत्व और अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में क्वाड सहयोग को बढ़ाने की पुष्टि की. मंत्रियों ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई और गैर-स्थायी सीटों में विस्तार सहित व्यापक संयुक्त राष्ट्र सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा, ‘यूएनजीए बैठक के मौके पर ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के मेरे साथी क्वाड विदेश मंत्रियों से मिलकर अच्छा लगा.’


(एजेंसी भाषा)