वियना: ऑस्ट्रिया के अलग अलग हिस्सों में जांचकर्ताओं ने मुस्लिम ब्रदरहुड और हमास संगठनों का समर्थन करने के संदेह में सोमवार तड़के कई लोगों एवं संगठनों के खिलाफ छापेमारी की. अभियोजकों ने यह जानकारी दी. वैसे अधिकारियों का कहना था कि संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ सोमवार की कार्रवाई एवं एक सप्ताह पहले वियना में हुए हमले में कोई संबंध नहीं है. एक सप्ताह पहले इस्लामिक स्टेट समूह के एक समर्थक ने गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी थी. बाद में हमलावर भी पुलिस के हाथों मारा गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी के अनुसार ग्राज में अभियोजकों ने बताया कि नये मामले में 70 से अधिक लोग जांच के दायरे में हैं तथा अपार्टमेंटों, कार्यालयों समेत 60 संपत्तियों की तलाशी की गयी है. तीस लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं. अभियोजकों के मुताबिक वे आतंकवाद के वित्तपोषण, अपराधिक संगठन, धनशोधन एवं अन्य अपराधों के संदेह में जांच कर रहे हैं. उनके अनुसार एक साल से अधिक समय की जांच के आधार पर ये छापे मारे जा रहे हैं.


(इनपुट- एजेंसी एपी)