Israel Hamas War: गाजा के हालात बता रही थी रिपोर्टर, तभी होने लगी बमबारी; देखें दिल दहलाने वाला Video
Israel Hamas War Video: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग के बीच एक से बढ़कर एक दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसे वीडियो हैं, जिनमें बस एक धमाके के बाद पूरा का पूरा हाईराइज टावर जमीदोज हो गया.
Israel strikes Gaza tower during live Al Jazeera report: हमास (Hamas) द्वारा अचानक किए गए हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया तय करने के लिए बीती देर रात इजरायल की राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, कैबिनेट ने हमास और फिलिस्तीनी प्राधिकरण की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को नष्ट करने के मकसद से कई अहम फैसले लिए हैं. इस बीच इंतकाम की आग में झुलसे इजरायल ने फिलिस्तीन और हमास को जवाब देने के लिए शायद अबतक का सबसे बड़ा जवाबी सैन्य अभियान चलाया है. बदले की आग में इजरायल ने मानो अपनी हर तोप और लड़ाकू विमान का मुंह गाजा की ओर कर दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो- ISRAEL WAR ZONE VIDEO
इस बीच इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन को तगड़ा नुकसान पहुंचा है. गाजा के कई रिहायशी इलाके भी इस तरह से छेड़ी गई जंग का शिकार बने है. इजरायली एयर स्ट्राइक में कहीं पूरी की पूरी लंबी चौड़ी इमारतें जमीदोज हो गईं तो कहीं युद्ध की लाइव कवरेज कर रही रिपोर्टर को अप्रत्याशित स्थितियों का सामना करना पड़ा.
देखिए एक और वीडियो
इजरायली पीएम का बयान
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, 'हमने फौरन जवाब दिया. ये हमले लगातार जारी रहेंगे, जब तक हमारा मकसद पूरा नहीं हो जाता. इजरायल का टारगेट आने वाले कई सालों तक इजराइल के नागरिकों को धमकाने और नुकसान पहुंचाने की हमास की क्षमता और इच्छा को हमेशा के लिए खत्म करना है. हम इजराइल के नागरिकों के लिए सुरक्षा बहाल करेंगे और हम जीतेंगे. कैबिनेट द्वारा लिए फैसलों में दुश्मनों की बिजली, ईंधन और अन्य सामान की सप्लाई रोकना शामिल है.'