काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज राजनयिक इलाके के नजदीक कम से कम नौ रॉकेट आकर गिरे. अधिकारियों ने बताया कि शहर के पुराने इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला किसने किया है. सैन्य हेलिकॉप्टर रेका खाना जिले में ईदगाह मस्जिद के ऊपर गोलियां चला रहे हैं. वहीं काबुल स्टेडियम के निकट बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काबुल में टीवी केंद्र में घुसे बंदूकधारी, हमला जारी : कर्मचारी


मस्जिद के निकट लड़ाई जारी होने की पुष्टि की है
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एएफपी को बताया, ‘‘ आज सुबह आतंकियों के एक समूह ने रेका खाना में एक इमारत पर कब्जा कर लिया और काबुल की ओर कई रॉकेट दागे. इसमें दो लोग घायल हो गए. सुरक्षा बल आतंकियों से निबट रहे हैं.’’ काबुल पुलिस के प्रवक्ता हश्मत स्तानिकजई ने मस्जिद के निकट लड़ाई जारी होने की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि वह अभी हताहतों की पुष्टि नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है.