Elon Musk: ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच  स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने शांति का संदेश साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) का सहारा लिया. उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच जारी मिसाइल हमलों के सिलसिले पर लिखा, 'हमें एक-दूसरे पर नहीं, बल्कि तारों पर रॉकेट भेजने चाहिए.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्क की यह पोस्ट 19 अप्रैल को ईरान के इस्फ़हान प्रांत में इजरायली एयरस्ट्राइक की खबर सामने आने के कुछ समय बाद आई. बता दें इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर को शुक्रवार सुबह अपनी मिसाइलों से निशाना बनाया. इजराइल पर ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के कुछ दिन बाद यहूदी राष्ट्र ने यह कार्रवाई की है. यह कार्रवाई ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के जवाब में थी.


 



इससे पहले तेहरान ने दमिश्क में ईरानी दूतावास परिसर पर एक संदिग्ध हवाई हमले के जवाब में इजरायल पर 1 अप्रैल को हमला किया था. यह ईरान का इजरायल पर पहला सीधा हमला था. ईरान दूतावास पर हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है जबकि इजरायल ने तो इस हमले की जिम्मेदारी ली और न इससे इनकार किया.


गाजा युद्ध के बीच एक और संकट
ईरान और इजरायल के बीच सीधे हमलों का सिलसिला ऐसे वक्त में शुरू हुआ है जब यहूदी राष्ट्र गाजा में हमास के साथ जंग में उलझा हुआ है.  बता दें हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर बड़ा हमला किया था जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 200 से ज्यादा लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और फिलिस्तीनी ग्रुप के कंट्रोल वाले गाजा पर हमले शुरू कर दिए.  अलजजीरा के मुताबिक 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 33,970 लोग मारे गए हैं और 76,770 घायल हुए हैं. 


ईरान हमास का समर्थन का करता है जिसकी वजह से गाजा युद्ध शुरू होने के बाद  उसके और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है.