Rolex Watch Auction: लोगों को घड़ी का शौक दीवानगी की हद तक होता है. घड़ी को आज भी लग्जरी के तौर पर देखा जाता है. लोग हीरे-मोती और सोने-चांदी से बनीं घड़ियों पर लाखों और करोड़ों खर्च करते हैं. लेकिन अब रोलेक्स ने अपनी नीलामी में एक आम सी दिखने वाली सालों पुरानी कलाई घड़ी के लिए तकरीबन ढ़ेड करोड़ रुपए वसूले हैं. दरअसल, यह वह घड़ी है जिसने वाकई इतिहास के यादगार पलों को देखा है. 


नाजी कैंप में ब्रिटिश कैदी की घड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घड़ी क्रिस्टीज द्वारा न्यूयॉर्क में आयोजित एक नीलामी में नजर आई. आपको बता दें कि यह घड़ी नाजी युद्ध कैंप के 'ग्रेट एस्केप' के दौरान एक ब्रिटिश कैदी द्वारा पहनी गई थी. आपको बता दें कि 1944 में, गेराल्ड इमसन मित्र देशों के सैनिकों के समूह का एक हिस्सा था, जिन्होंने स्टैलाग लूफ्ट III कैदी शिविर से भागने का साहसी काम किया था.


क्या है बेशकीमती घड़ी की कीमत


हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की खबर के अनुसार, इस रोलेक्स घड़ी की कीमत इस नीलामी में 189,000 यूएस डॉलर यानी 1 करोड़ 47 लाख 65 हजार 785 रुपये लगाई गई. ब्रिटिश नीलामी घर क्रिस्टीज के अनुसार, इमसन ने स्विट्जरलैंड में रोलेक्स से घड़ी का ऑर्डर दिया था. रोलेक्स ने एक काले रंग की चमकदार डायल वाली स्टील की घड़ी को रेड क्रॉस के माध्यम से वर्तमान पोलिश शहर जगन के पास जेल शिविर में भेज दिया था.


भागने में घड़ी की बड़ी भूमिका


स्वतंत्रता के लिए उनकी योजना और निष्पादन में इस घड़ी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा था. नीलामी घर ने कहा कि इस घड़ी की मदद से कैदियों को सुरंगों के माध्यम से रेंगने के लिए आवश्यक समय के साथ-साथ, कैंप गार्डों की गश्त के समय को मिलाने में मदद मिली. जब वह भाग रहे थे तब इमसन ने ऑयस्टर क्रोनोग्रफ पहनी हुई थी. इस घड़ी को उन्होंने साल 2003 में 85 वर्ष की आयु (अपनी मृत्यु तक) अपने पास रखा था.


इसे भी पढ़ें: Friendship of Dogs and Humans: वैज्ञानिकों ने पता लगाया 33 हजार साल पुराना राज, जानिए कुत्ते इंसानों से ही क्यों करते हैं दोस्ती


इस सैनिक पर बन चुकी है हॉलीवुड फिल्म


इस घड़ी को पहनने वाले सैनिक पर एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में एक्टर स्टीव मैक्वीन ने लीड रोल निभाया था. यह फिल्म 1963 फिल्म में रिलीज हुई थी. फिल्म में भी सैनिक इमसन ने रोलेक्स घड़ी पहने हुए दिखाया गया था, जो हूबहू ऐसी थी जिसे नीलाम किया गया है.


LIVE TV