Ukraine War News: कीव ने दावा किया पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में पोकरोव्स्क शहर के मध्य में सोमवार शाम को दो रूसी मिसाइलों से हमला किया गया. हमले की चपेट में एक आवासीय इमारत भी आ गई. रूसी मिसाइलों के हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और 31 घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लिमेंको ने एक टेलीग्राम मैसेज में कहा कि घायलों में 19 पुलिस अधिकारी, पांच बचावकर्मी और एक बच्चा शामिल है. बाद में घायलों की संख्या संशोधित कर 31 कर दी गई.


बताया जा रहा है कि पहले मिसाइल हमले में चार नागरिक मारे गए, और दूसरे ने आपातकालीन सेवाओं के एक अधिकारी की जान ले ली.


आवासीय इमारतें, होटल नष्ट हो गए
डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि मिसाइल हमलों से दो ‘निजी क्षेत्र की आवासीय इमारतें, एक होटल, खानपान प्रतिष्ठान, दुकानें और प्रशासनिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.’ उन्होंने ‘बार-बार हमलों के खतरे’ की चेतावनी दी और निवासियों से सुरक्षित आश्रय लेने की अपील की.


जेलेंस्की ने लगाया रूस पर तबाही मचाने का आरोप
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ऑनलाइन जारी एक बयान में रूस पर पूर्वी यूक्रेन में ‘तबाही’ मचाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने बयान के साथ क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें भी साझा कीं.


जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'दो मिसाइल हमले. एक सामान्य आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया.'  उन्होंने कहा, 'बचावकर्मी और सभी आवश्यक सेवाएं घटनास्थल पर हैं. लोगों का बचाव जारी है.'


रूस को जवाबदेह ठहराया जाएगा
ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘हमें रूसी आतंक को रोकना होगा. यूक्रेन की आजादी के लिए लड़ने वाला हर कोई लोगों की जान बचाता है. दुनिया में जो भी यूक्रेन की मदद करता है वह हमारे साथ मिलकर आतंकवादियों को हराएगा.’उन्होंने कहा, इस भयानक युद्ध में रूस ने जो कुछ भी किया है, उसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाएगा.’


यूक्रेनी नेता ने सोवियत काल की पांच मंजिला इमारत से मलबा हटाते लोगों का एक वीडियो भी साझा किया, जिसका टॉप फ्लोर नष्ट हो गया था.  क्लिप में नागरिकों को एक इमारत के बाहर फर्श पर पड़े लोगों की मदद करते हुए दिखाया गया है.