अमेरिका ने जापान में मिसाइलें रखीं तो ठीक नहीं होगा! रूस ने धमकाया, क्यूबा जैसे संकट की आहट से सहमी दुनिया
Russia-US: रूस ने अमेरिका को खुलेआम धमकी दी है कि यदि उसने जापान में मिसाइलें तैनात कीं जो वह इसका मुंहतोड़ जबाव देगा.
Russia-US tensions: रूस और अमेरिका के बीच फिर से तनाव बढ़ने लगा है और इसने बड़े संकट की आहट पैदा कर दी है. जाहिर है और रूस और अमेरिका जैसे 2 ताकतवर देशों के बीच तनाव बढ़ने का पूरी दुनिया पर बड़ा असर होगा. अमेरिका द्वारा जापान में मिसाइल तैनात करने को लेकर रूस ने धमकी दी है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने जापान पर वाशिंगटन के साथ सैन्य संबंधों के विस्तार को उचित ठहराने के लिए ताइवान के आसपास स्थिति को बढ़ाने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश जेल में 'जुल्म', चिन्मय प्रभु को दवा-खाना तक नहीं, वकीलों से मुलाकात पर प्रतिबंध, जानें ताजा अपडेट
रूसी सुरक्षा को खतरा
रूस ने कहा है कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान में मिसाइलें तैनात कीं, तो इससे रूसी सुरक्षा को खतरा होगा और यह स्थिति मॉस्को को जवाबी कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करेगी. जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने बताया कि जापान और अमेरिका का लक्ष्य संभावित ताइवान आपातकाल के लिए एक संयुक्त सैन्य योजना तैयार करना है जिसमें मिसाइलों को तैनात करना शामिल है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खूबसूरत कैदी के प्यार में पड़ा अफगानी जेलर, पार कर दीं सारी हदें, पर...?
जापान में मिसाइल तैनात कर सकता है अमेरिका
अमेरिकी और जापानी सूत्रों का नाम बिना बताए रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना के तहत, अमेरिका जापान के दक्षिण-पश्चिमी कागोशिमा और ओकिनावा प्रान्तों के नानसेई द्वीपों और फिलीपींस में मिसाइल इकाइयों को तैनात करेगा.
इस पर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, "हमने जापानी पक्ष को बार-बार चेतावनी दी है कि अगर, इस तरह के सहयोग के परिणामस्वरूप, अमेरिकी मध्यम दूरी की मिसाइलें उसके क्षेत्र में दिखाई देती हैं, तो यह हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगी. इससे हमें आवश्यक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. हमें अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने पड़ेंगे.''
तो क्या रूस करेगा परमाणु हमला?
जखारोवा ने तो परमाणु हमले तक की धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि पिछले ही सप्ताह रूस ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर बताया है कि वो किन-किन स्थितियों में इनका उपयोग कर सकता है. ऐसे में टोक्यो को अंदाजा हो जाना चाहिए कि रूस क्या कर सकता है.
इससे पहले रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई लाबरोव ने कहा था कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका महाद्वीप में ऐसी मिसाइलें तैनात करता है तो रूस एशिया में छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने पर विचार करेगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि रूस मिसाइलें कहां रखेगा?