Russian action on US: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस का US पर एक्शन, लगा दिया ये बड़ा प्रतिबंध
Russian action on US: यूक्रेन के साथ पिछले 104 दिनों से जारी युद्ध के बीच रूस ने 61 अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके साथ ही रूसी विदेश मंत्री ने पश्चिम देशों को चेतावनी दी है.
Russia-Ukrain War Impact: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 104 दिनों से युद्ध जारी है और रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है, जिससे कई शहरों में हालात बेहद खराब हो गए हैं. इसके साथ ही यूक्रेन का सपोर्ट करने वाले देशों पर भी रूस कार्रवाई कर रहा है. रूस ने अब अमेरिका पर एक्शन (Russian action on US) लिया है और रूसी विदेश मंत्रालय ने 61 अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रूस ने क्यों लगाया प्रतिबंध?
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह कदम रूसी राजनीतिक एवं सार्वजनिक हस्तियों के साथ-साथ घरेलू व्यापार के प्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में उठाया जा रहा है.' इसके साथ ही रूसी विदेश मंत्री ने पश्चिम देशों को चेतावनी दी है. रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट उपलब्ध कराया तो रूस यूक्रेन जवाब देगा.
अमेरिकी अधिकारियों पर रूस का प्रतिबंध
इस सूची में अमेरिकी अधिकारी और बड़ी अमेरिकी कंपनियों के पूर्व एवं वर्तमान टॉप मैनेजमेंट शामिल हैं. सूची में वित्त मंत्री जेनेट येलेन, ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रनहोल्म, व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड और नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रीड हेस्टिंग्स जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अब सुलझेगा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस! इन 2 सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे सभी राज
ब्रिटेन करेगा यूक्रेन की मदद
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने यूक्रेन की मदद की है. अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की धमकी को दरकिनार करते हुए ब्रिटेन ने एक बार फिर यूक्रेन को मदद देने की घोषणा की है. ब्रिटेन अब यूक्रेन को M270 मिसाइल सिस्टम देगा.
104 दिनों से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध
बता दें कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और दोनों देशों के बीच ये महायुद्ध (Russia Ukrain War) पिछले 104 दिनों से जारी है. यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना के हवाई हमले लगातार जारी हैं, जिसके बाद यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
लाइव टीवी