Moose Wala Murder: अब सुलझेगा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस! इन 2 सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे सभी राज
Advertisement
trendingNow11210638

Moose Wala Murder: अब सुलझेगा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस! इन 2 सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे सभी राज

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जिस ऑल्टो कार को भागने के लिए लूटा गया था, उसमें पेट्रोल भरवाने का वीडियो सामने आया है. इस ऑल्टो कार को संदिग्ध मोगा के धर्मकोट में नेशनल हाईवे पर छोड़ कर भाग गए थे.

Moose Wala Murder: अब सुलझेगा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस! इन 2 सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगे सभी राज

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच जारी है और हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मूसेवाला की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज अहम रोल अदा करती दिख रही हैं. पुलिस ने 'केकड़ा' नाम के जिस शूटर को गिरफ्तार किया है वो भी मूसेवाला के आखिरी वीडियो में दिख रहा है और पुलिस को शक है कि उसी ने मुखबिरी की थी. इसके साथ ही मूसेवाला की हत्या के बाद जिस ऑल्टो कार को भागने के लिए लूटा गया था, उसमें पेट्रोल भरवाने का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस ने केकड़ा को किया गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में पुलिस ने केकड़ा नाम के शूटर को गिरफ्तार किया है. केकड़ा हरियाणा के सिरसा स्थित कालांवाली कस्बे से पकड़ा गया. ये वही शूटर है, जो मूसेवाला के आखिरी वीडियो में दिखाई दे रहा है. मूसेवाला के आखिरी वीडियो में कुछ लोग उसके साथ सेल्फी लेते हैं और उसके बाद केकड़ा शूटर्स को मूसेवाला की खबर कर देता है.

2 सीसीटीवी फुटेज में मूसेवाला की हत्या के राज

सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 29 और 30 मई के दो वीडियो सामने आए हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश किसने रची? किसके इशारे पर मूसेवाला पर गोलियां बरसाईं गई? और हत्या में आखिर कितने चेहरे शामिल थे? हर सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है. हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से ही मूसेवाला की हत्या का राज खुल सकते हैं.

पहले सीसीटीवी में दिख रहा है केकड़ा

पहले सीसीटीवी फुटेज में शूटर केकड़ा भी दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि केकड़ा ने ही मुखबिरी की थी, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई. मूसेवाला की हत्या 29 मई को करीब शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई और मूसेवाला के घर के बाहर जिस सीसीटीवी फुटेज में शूटर केकड़ा दिखाई दे रहा है वो सिर्फ 15 मिनट पहले की यानि शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट की है. सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि केकड़ा अपने साथी के साथ मूसेवाला का फैन बनकर उनके गांव मूसा पहुंचा था. वो करीब 45 मिनट तक वहां रुका रहा. उसने चाय पी और फिर मूसेवाला के साथ सेल्फी भी ली.

केकड़ा ने किसको किया था फोन?

केकड़ा का मकसद ये देखना था कि मूसेवाला के साथ गनमैन जा रहे हैं या नहीं. इसके बाद जैसे ही मूसेवाला बिना सिक्योरिटी थार जीप चलाते हुए रवाना हुए, केकड़ा ने शार्प शूटर्स को मुखबिरी कर दी. हालांकि उसने किसको फोन किया पुलिस इस बात की जांच कर रही है. पुलिस केकड़ा से पूछताछ कर रही है.

29-30 मई की रात का एक और वीडियो आया सामने

सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले से जुड़ा एक और वीडियो आया है. ये वीडियो 29 और 30 मई की दरमियानी रात करीब 3 बजकर 16 मिनट का है. फुटेज मोगा जिले के धर्मकोट स्थित पेट्रोल पंप का है. दूसरे वीडियो में एक ऑल्टो कार में संदिग्ध पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते दिख रहे हैं. ये वही कार है, जिसे मूसेवाला की हत्या के बाद भागने के लिए लूटा गया था. इस ऑल्टो कार को संदिग्ध मोगा के धर्मकोट में नेशनल हाईवे पर छोड़ कर भाग गए थे.

हत्या में शामिल शूटर्स की हुई पहचान

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 9 शूटर्स की पहचान अब तक हो चुकी है. इनमें से दो शूटर्स को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल 7 शूटर्स किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं. इन शूटर्स को पकड़ने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है. गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस जुटी है. इनमें से 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, जबकि 2 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. हत्याकांड में शामिल 2 शूटर हरियाणा के और एक शूटर राजस्थान का रहने वाला है.

लाइव टीवी

Trending news