Russia Ukraine War: रूसी नागरिकों पर बैन के सवाल पर यूरोपीय देश में पड़ी फूट, इस शक्तिशाली देश ने कर दिया खुलकर विरोध
Russia Ukraine War: रूस की सैनिक और आर्थिक ताकत के आगे यूरोपीय देश अब पस्त होते नजर आ रहे हैं. यूरोपीय संघ के एक शक्तिशाली देश जर्मनी ने रूसी नागरिकों पर को टूरिस्ट वीजा पर बैन लगाने का खुले तौर पर विरोध कर दिया है.
Russia Ukraine War: रूस (Russia) के खिलाफ एकजुट कदम उठाने की बात कर रहे यूरोप में फूट पड़ती नजर आ रही है. जर्मनी ने रूसी नागरिकों को वीजा पर रोक लगाने की यूरोपीय देशों की मांग पर साथ देने से इनकार कर दिया है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) ने सोमवार को कहा कि जर्मनी यूरोप के उन कई देशों की मांग का समर्थन नहीं करेगा, जिन्होंने रूसी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक लगाने का आह्वान किया है.
'यह रूसी लोगों का युद्ध नहीं है'
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) ने कहा, 'यह रूसी लोगों का युद्ध नहीं है. यह (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन का युद्ध है और हमें उस विषय पर बहुत स्पष्ट होना होगा.'
वे ओस्लो में आयोजित 5 नॉर्डिक नेताओं की एक दिवसीय बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इस सम्मेलन में जर्मन चांसलर को खासतौर पर आमंत्रित किया गया था. ओलाफ (Olaf Scholz) ने कहा, 'हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि रूस से बहुत सारे लोग भाग रहे हैं क्योंकि वे रूसी शासन से असहमत हैं. ऐसे में हमें (यूरोपीय संघ) रूसी नागरिकों के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला लेकर इस मामले को और जटिल बनाने से बचना चाहिए.'
(एजेंसी इनपुट पीटीआई)
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)