Russian Cargo Submerged in Sea: रूस का 'उर्सा मेजर' नाम का मालवाहक जहाज मंगलवार को देर रात भूमध्य सागर में डूब गया है. इंजन में विस्‍फोट होने के बाद जहाज के डूबने की बात सामने आई है. इस शिप के 2 क्रू मेंबर लापता हैं, वहीं 14 मेंबर्स को बचा लिया गया है. वहीं इस शिप की ऑनर कंपनी ने इस पर बयान देने से मना कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह


2009 में उतारा गया था समुद्र में


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि 'उर्सा मेजर' शिप के इंजन रूम में विस्‍फोट हुआ और फिर रात भर में वह पूरा भूमध्य सागर में डूब गया. हालांकि विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. हम अभी विभिन्‍न एजेंसियों के संपर्क में हैं और जहाज के डूबने के कारणों का पता करने की कोशिश कर रहे हैं. इस जहाज को 2009 में समुद्र में उतारा गया था. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें: बहुत बुरा होगा अंत...सीमा हैदर की प्रेगनेंसी खबर आउट होने के बाद बिफरा पति गुलाम, जारी किया Video


यूएस ने लगाया था बैन


यह जहाज रूस के पूर्वी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक जा रहा था और इस पर 2 विशाल पोर्ट क्रेन लदे थे. ओबोरोनलॉजिस्टिका कंपनी रूस के रक्षा मंत्रालय के सैन्‍य निर्माण कार्यों की देखरेख करती है. रूस की सेना के साथ संबंधों के चलते इन दोनों कंपनियों और उर्सा मेजर शिप पर अमेरिका ने 2022 में प्रतिबंध लगाया था.


यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता


अलमीरा तक से 57 मील दूर था जहाज


रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेन की मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उसे 24 दिसंबर को कार्गो जहाज 'उर्सा मेजर' से एक डिस्ट्रेस सिग्नल मिला था, जब वह अलमीरा के तट से लगभग 57 मील की दूरी पर था. तब उसने पास के जहाज से संपर्क किया, जिसने उर्सा मेजर के पास पानी में एक लाइफ बोट होने की सूचना दी थी. इसके बाद स्पेन मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने 2 जहाज और 1 हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजकर उर्सा मेजर के 14 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया और उन्हें कार्टाजेना पोर्ट पर पहुंचाया.


फिर रूसी युद्धपोत ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया. इस शिप में खाली कंटेनरों के साथ-साथ 2 पोर्ट क्रेन लदे थे. एलएसईजी के शिप ट्रैकिंग डेटा के अनुसार यह जहाज 11 दिसंबर को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग बंदरगाह से रवाना हुआ था और आखिरी बार 23 दिसंबर को अल्जीरिया और स्पेन के बीच सिग्नल भेजते हुए देखा गया था और फिर इसी जगह पर वह डूब गया.