ये है 500 किलो का रूसी बम, आसमान से धड़ाम से गिरा जमीन पर लेकिन फटा नहीं
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध सोमवार यानी सात मार्च को 12वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस दौरान रूस अपने घातक हथियारों से यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा रहा है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 12 दिन से युद्ध जारी है. युद्ध में रूस अपने सभी घातक हथियारों से यूक्रेन पर हमला कर रहा है. इस युद्ध में अब तक यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंच चुका है. युद्ध के बीच रूस के एक घातक बम की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइये आपको बताते हैं इस बम के तस्वीर के वायरल होने के पीछे की वजह के बारे में.
रूस का 500 किलो का बम
दरअसल यह बम 500 किलो का है. रूस के इस भारी भरकम बम का नाम FAB-500 है. जिसकी तस्वीर यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की है. उन्होंने नाटो के साथ यह तस्वीर शेयर कर यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित करने की अपील की है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने शेयर की तस्वीर
रूसी सेना ने यूक्रेन के चेर्निहाइव के आवासीय क्षेत्र में यह बम दागा था. यह बम एक बिल्डिंग के छत पर गिरा लेकिन फटा नहीं. कुलेबा ने ट्वीट कर कहा कि जब से रूसी सेना ने देश पर हमला बोला है, तब से कई बम फेंके जा चुके हैं. बता दें कि रूस ने ऐसे कई बम यूक्रेन पर दागे हैं.
बेहद शक्तिशाली है ये बम
इन बमों के फटने से पिछले 11 दिनों में कई यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध को रोकने का एकमात्र तरीका यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करके देश को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने से होगा. यूक्रेन के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार रूस ने चेर्निहाइव शहर के रिहायशी इलाकों पर शक्तिशाली बम गिराए हैं.
क्या होता है FAB-500
FAB-500 एक सोवियत-डिजाइन किया गया 500-किलोग्राम (1,100 पाउंड) का हाई-एक्सप्लोजिव हवाई बम है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से रूसी वायु सेना, पूर्व सोवियत गणराज्यों और इसके ग्राहक देशों द्वारा किया जाता है. इसका पहले मॉडल M-54 था जिसकी शुरुआत 1954 में हुई थी. इसमें सिंगल नोज फ्यूज है, और सोवियत विमानों के अधिकांश मॉडलों के साथ इसके कैरी किया जा सकता है.
FAB-500 का M62 वैरिएंट
FAB-500 को 1980 के दशक के दौरान सोवियत और संबद्ध अफगान बलों द्वारा अफगानिस्तान पर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था. सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया गया था. यूक्रेन से जारी युद्ध में रूसी सेना FAB-500 के M62 वैरिएंट का इस्तेमाल कर रही है.
LIVE TV