रियाद: शनिवार को सऊदी अरब की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक हमले को उस वक्त नाकाम कर दिया, जब यमन से सऊदी अरब पर दागी गई एक मिसाइल को उसने रियाद एयरपोर्ट के पास ही मार गिराया. इस कार्रवाई में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शनिवार की रात रियाद के किंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक जोरदार धमाका हुआ. बाद में स्पष्ट हुआ कि सऊदी की वायु सेना ने एक मिसाइल को राजधानी के उत्तर-पूर्व में मार गिराने से यह धमाका हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया ने इसकी अधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि यमन की तरफ से एक बैलिस्टिक मिसाइल रियाद के एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए दागी गई थी. लेकिन सऊदी सुरक्षा तंत्र ने सजग रहते हुए इस मिसाइल को अपने तय ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया. 


सऊदी अरब को 15 अरब डॉलर की थाड मिसाइलें बेचेगा अमेरिका


बता दें कि यमन में वर्तमान सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष छिड़ा हुआ है. सऊदी सरकार यमन के राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर के पक्ष में है. इसी से नाराज होकर हूती विद्रोही सऊदी अरब को निशाना बनाते रहते हैं. इससे पहले भी हूती विद्रोहियों ने कई बार मिसाइल से सऊदी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन यह पहली बार है जब कोई मिसाइल आबादी के इतना नजदीक पहुंच गई थी. बताते हैं कि यह मिसाइल रियाद से 1200 किलोमीटर दूर से दागी गई थी. हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन मिला हुआ है. इससे पहले जुलाई में भी मक्का के करीब एक बैलिस्टिक मिसाइल को ध्वस्त किया गया था.