Australia: सगाई टूटने के 8 साल बाद लड़की ने खुद से रचाई शादी, मेहमान भी रह गए हैरान
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहने वाली एक लड़की ने सगाई टूटने के 8 साल बाद खुद से शादी कर ली है. ऐसा पहली बार है जब किसी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में धूमधाम से खुद से विवाह किया हो. सोशल मीडिया पर ये शादी इन दिनों चर्चाओं में है.
सिडनी: दुनियाभर में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है, जिससे दो लोग 7 जन्मों के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं. लेकिन किसी कारण से शादी या सगाई टूट जाती है तो अक्सर लोग खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं, और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. आपने इस तरह के कई लोगों के बारे में पढ़ा और देखा भी होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसने सगाई टूटने के बाद खुद से ही शादी कर दी.
8 साल पहले टूट गई थी शादी
खुद से ही शादी करने वाली लड़की का नाम पैट्रीसिया क्रिस्टीन (Patricia Christine) है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में रहने वाली 28 वर्षीय पैट्रीसिया पेश से टीचर है. 8 साल पहले उसकी सगाई टूट गई थी. ऐसे में दुखी होने के बजाय उसने आगे बढ़ने का फैसला लिया और खुद की फेवरेट बनकर जिंदगी बिताने का ऐलान किया. वे कहती हैं, 'सगाई टूटने के बाद मुझे एहसास हुआ कि लाइफ नें कमिटमेंट से अधिक कुछ नहीं होता है. इसलिए मैंने अपनी वेडिंग थीम सेल्फ कमिटमेंट सेरेमोनी (Self Commitment Ceremony) इसी कॉन्स्पेक्ट पर रखी थी.'
100 डॉलर में की शादी की शॉपिंग
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी शादी के बकायदा क्रिस्टीन ने कार्ड भी छपवाए, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया, और खुद के लिए वेडिंग गाउन और हीरे की अंगूठी भी खरीदी. इसमें करीब उनके 100 डॉलर खर्च हुए. हालांकि शादी में आए सभी गेस्ट क्रिस्टीन के प्लान से अंजान थे, और दूल्हे को ढूंढ रहे थे. लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि अभी तक उन्होंने लड़का-लड़की, दो लड़कियों यहां तक कि दो लड़कों को आपस में शादी करते सुना और देखा था. लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि किस्टीन खुद से ही शादी कर लेंगी.
'खुद से हमेशा प्यार करने का वादा'
अपने 9 करीबी दोस्तों के साथ क्रिस्टीन दुल्हन बनकर वेडिंग प्लेस पर पहुंची, जहां पहले से ही सभी मेहमान मौजूद थे. यहां क्रिस्टीन ने सभी के सामने खुद से हमेशा प्यार करने और खुश रहने का वादा किया. उन्होंने कहा, 'मैं महिलाओं को दिखाना चाहती हूं कि हमारा सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता खुद के साथ है. हम अपना पूरा जीवन Mr Perfect की खोज करने और उसकी इच्छाओं को पूरा करने में बीता देते हैं, लेकिन हम अपने लिए कभी ऐसा नहीं कर पाते. हमें अपने लिए जीना सीखना चाहिए.'
इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीरें
इसके बाद क्रिस्टीन ने खुद को अंगूठी पहनाकर धूमधाम से अपनी शादी रचाई. समारोह के बाद, मेहमानों ने पार्क की घास पर बैठकर ही पिकनिक करते हुए जश्न मनाया. क्रिस्टीन ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मैंने खुद से शादी के लिए हां कहा है.' हालांकि भविष्य में किसी लड़के से शादी करने की बात पूछने पर क्रिस्टीन ने कहा कि अगर उन्हें कोई बेहतर जीवन साथी मिलता है तो वो उससे दूसरी शादी करने पर विचार कर सकती हैं.
(नोट- ये सभी तस्वीरें पैट्रीसिया किस्टीन के इंस्टाग्राम अकाउंट @tricias_take से ली गई हैं)
LIVE TV