पाकिस्तानी सेना प्रमुख की ऐसी फिटनेस देख सोशल मीडिया पर लग रहे ठहाके
अपने पुराने ‘मालिक’ सऊदी अरब को मनाने के लिए पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) रियाद गए थे, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया.
इस्लामाबाद: अपने पुराने ‘मालिक’ सऊदी अरब (Saudi Arab) को मनाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) रियाद गए थे, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया. इस बेइज्जती के साथ ही बाजवा को एक और बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आर्मी चीफ की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह सऊदी अरब के सेना प्रमुख के साथ बैठे हैं. इस फोटो में जहां सऊदी अरब के सैन्य प्रमुख फिट नजर आ रहे हैं, वहीं बाजवा की तोंद उनकी शर्ट के बाहर निकलती दिख रही है. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया उन्हें निशाना बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PAK आर्मी चीफ की सऊदी अरब में घोर बेइज्जती, क्राउन प्रिंस ने नहीं की मुलाकात
पाकिस्तान की पत्रकार नायल इनायत आर्मी चीफ की तोंद वाली तस्वीर को शेयर किया है, और लोग लगातार फिटनेस को लेकर बाजवा का मजाक उड़ा रहे हैं. इनायत ने बॉलीवुड के एक गाने के साथ बाजवा पर निशाना साधा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘तेरी शर्ट दा मैं बटन सोनिए’. आपको बता दें कि यह गाना ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ फिल्म का है.
नायल इनायत के पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख का मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ कमेंट तो ऐसे हैं कि यदि जनरल बाजवा उन्हें देख लें, तो शर्म से पानी-पानी हो जाएं. इनायत के ट्वीट को लगभग तीन हजार लाइक मिल चुके हैं और 350 बार उसे रीट्वीट किया जा चुका है. एक यूजर ने इनायत ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि ‘इमरान खान से ज्यादा दबाव तो वह बटन उठा रहा है’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘पाकिस्तान के आर्मी चीफ की फिटनेस यह है कि उनकी शर्ट के बटन हवा में उड़ने को तैयार हैं’.
गौरतलब है कि जनरल कमर जावेद बाजवा रूठे सऊदी अरब को मनाने के लिए रियाद की यात्रा पर गई थे. पाकिस्तान को उम्मीद थे कि बाजवा की यह बैठक सऊदी अरब से उसके रिश्तों में आई तल्खी को कम करने में मददगार होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, उल्टा जनरल को बेइज्जत होकर वापस लौटने पड़ा. सऊदी अरब पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानों से नाराज चल रहा है.
LIVE TV