सियोल : दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों को बांटने वाले कोरियाई प्रायद्वीप में सड़क और रेलवे मार्ग को एक बार फिर जोड़ने के लिए आयोजित शिला न्यास समारोह के लिए बुधवार को उत्तर कोरिया रवाना हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह समारोह ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब दोनों कोरियाई देशों के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत रुकी हुई है.


अधिकारियों और उत्तर कोरिया में जन्मे पांच लोगों सहित करीब 100 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को ले जा रही नौ डिब्बे वाली विशेष ट्रेन सुबह सियोल रेलवे स्टेशन से रवाना होती नजर आई. यहां से उत्तर कोरियाई सीमा शहर केयसोंग तक का रास्ता दो घंटे का है.


उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन...

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन प्योंगयाग में (सितम्बर में) अपनी तीसरी शिखर वार्ता के दौरान साल के अंत में यह समारोह आयोजित किए जाने पर सहमत हुए थे.