Vastu Tips: घर में इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ, चमक जाती है किस्मत, जान लें सही नियम
Advertisement
trendingNow12224445

Vastu Tips: घर में इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ, चमक जाती है किस्मत, जान लें सही नियम

Clock Vastu Shastra: हर घर में घड़ी होना आम बात है. घर में घड़ी किस दिशा में लगी है, कैसे लगी ये जरूरी माना जाता है. वास्तु शास्त्र में घड़ी लगाने के लिए सही नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

Vastu Tips: घर में इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ, चमक जाती है किस्मत, जान लें सही नियम

Vastu Tips for Wall Clock: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. घर में अगर कोई चीज वास्तु के नियमों के बिना पालन कराए लगाई जाए तो अशुभ परिणामों को झेलना पड़ सकता है. हर घर में घड़ी होना आम बात है. घर में घड़ी किस दिशा में लगी है, कैसे लगी ये जरूरी माना जाता है. वास्तु शास्त्र में घड़ी लगाने के लिए सही नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तर या पूर्व दिशा में घड़ी लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से पॉजिटिविटी आती है और परिवार के सदस्यों की मानसिक शांति बनी रहती है.

इस दिशा में न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में भूलकर भी घर की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. ये अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिश में घड़ी लगाने से तरक्की रुक जाती है और बिजनैस में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

न लगाएं ऐसी घड़ी
घर में गलती से भी बंद, टूटी, खराब घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इसी के साथ अगर धूल जमजाती है तो समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. बंद घड़ी नकारात्मकता का प्रतीक है. इससे कार्यों में रुकावट आने लगती है.

घड़ी का समय
कभी भी ऐसी घड़ी का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए जिसका समय पीछे चल रहा हो. वास्तु शास्त्र की माने तो आप घड़ी का समय आप कुछ मिनट आगे रख सकते हैं.

इन दीवारों पर न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घड़ी को नीले, काले, केसरिया और गंदी दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. इससे आपको बुरा असर देखने को मिल सकता है

यह भी पढ़ें: Rajyog 2024: अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में बनेगा शुभ राजयोग, 5 राशियों को मिलेगी खुशखबरी, खुलेंगे तरक्की के द्वार

अन्य वास्तु नियम
- खराब घड़ी को कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए.
घर के मेन गेट के ऊपर कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news