Sri Lanka Presidential Election: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के इस साल के उत्तरार्ध में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में नए चुनाव चिह्न के साथ मैदान में उतरने की संभावना है. उनके शीर्ष सहयोगी ने यह जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुनाव में कई दलों का प्रतिनिधित्व करेंगे


राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार और यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के वरिष्ठ नेता आशू मारासिंघे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 75 वर्षीय विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुनाव में कई दलों का प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि वह साझा उम्मीदवार के तौर मैदान में उतरेंगे. अनुभवी नेता विक्रमसिंघे 1994 से यूएनपी का नेतृत्व कर रहे हैं. वह पांच बार देश के प्रधानमंत्री रहे और छह सरकारों का नेतृत्व किया.


हाथी चुनाव चिह्न पर समर्थन में दिक्कत


डेली मिरर ने मारासिंघे के हवाले से बताया कि मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा जैसे कई लोगों ने कहा है कि उन सहित कई लोगों को विक्रमसिंघे के हाथी चुनाव चिह्न पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की स्थिति में समर्थन करने में दिक्कत होगी. 


विक्रमसिंघे के एक नए चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की उम्मीद


इसी तरह, यूएनपी में हमारे समक्ष भी उनके पोहोटुवा (चुनाव चिह्न) के तहत चुनाव लड़ने से दिक्कत है. इसलिए, विक्रमसिंघे के एक नए चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है.