कोपनहेगन: स्वीडन की हैल्थ एजेंसियों ने बुधवार को मॉडर्ना कोविड-19 रोधी टीके (Moderna Vaccine) को 30 वर्ष और उससे कम आयु के लोगों को देने की अनुमति वापस ले ली और कहा कि ऐसा एहतियात के चलते किया गया.


टीके के दिख रहे थे गंभीर दुष्प्रभाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वीडन की जन स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मॉडर्ना टीका देना निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि इससे हृदय की मांसपेशियों में सूजन जैसे दुष्प्रभाव का खतरा है. बयान में कहा गया कि इससे प्रभावित होने का खतरा बेहद कम है.


यह भी पढ़ें: क्या नमक किसी भी तरह से आपकी सेहत के लिए अच्छा है?


स्वीडन के मुख्य महामारी विज्ञान विशेषज्ञ एंडर्स टेगनेल ने कहा कि स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया जाता है और तत्काल कार्रवाई करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 रोधी टीका सुरक्षित हो और महामारी से प्रभावी सुरक्षा दे सके.


LIVE TV