ज्यूरिख: यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड ने अपने महिला कैडेट्स को यूनिफॉर्म के साथ ही अंडरगारमेंट्स देने का भी फैसला किया है. पहले ये सुविधा सिर्फ पुरुष सैनिकों को मिलती थी, लेकिन लैंगिक समानता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अब सेना महिला कैडेट्स को भी अंडरगारमेंट्स देगी. जिसके बाद उन्हें अब पुरुषों के अंडरगारमेंट्स पहनने की जरूरत नहीं होगी.


अब तक क्या मिलता था?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्मी में अब तक एक ही ड्रेस कोड होता था. पुरुषों की ही ड्रेस महिलाओं को भी मिलती रही है. लेकिन पहली बार स्विट्जरलैंड की आर्मी ने लैंगिक असमानता को दूर करते हुए महिला कैडेट्स को भी उनके मुताबिक ड्रेस देने का निर्णय लिया है. क्योंकि पुरुषों की अंडरगारमेंट्स महिलाओं के लिए असहज होती है. 


अप्रैल से ट्रायल शुरू


स्विट्जरलैंड की आर्मी ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अप्रैल महीने से ये कदम उठाने जा रही है. इसके तहत महिला कैडेट्स को दो सेट अंडरगारमेंट्स दिए जाएंगे. स्विस आर्मी में अभी महिलाओं की संख्या महज 1 फीसदी है. लेकिन सरकार की कोशिश है कि अगले दशक में ये संख्या कम से कम 10 फीसदी की जाए. 


ये भी पढ़ें: बचत खातों पर कम मिलेगा ब्याज, सरकार ने जारी किए नए इंटरेस्ट रेट


साल 2004 से महिलाओं को सेना में मिली है एंट्री


स्विट्जरलैंड की आर्मी में महिलाओं के लिए एंट्री साल 2004 से शुरू हुई. उससे पहले सिर्फ पुरुषों को ही सेना में एंट्री मिलती थी. कुछ महिला कैडेट्स ने 25 किलो से ज्यादा वजनी लगेज को लेकर भी शिकायत की थी. आर्मी का कहना है कि वो इस मामले में भी कदम उठा सकती है. 


VIDEO-