काबुल: आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) ने पंजशीर (Panjshir) पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान कर दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर का अंतिम गढ़ पूरी तरह से जीत लिया है.


तालिबान ने पंजशीर से जारी की तस्वीरें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तालिबान ने पंजशीर की तस्वीरें जारी की हैं. एक तस्वीर में पंजशीर में तालिबानी झंडा फहरता (Taliban's Flag Hoists In Panjshir) नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ तालिबानी कमांडर पंजशीर में मौजूद हैं और पीछे की दीवार पर अहमद शाह मसूद की फोटो है. तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर समेत अफगानिस्तान के सभी 34 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है.


VIDEO-


ये भी पढ़ें- पंजशीर में NRF के प्रवक्ता फहीम दस्ती की हत्या, पाक एयरफोर्स के हमले का दावा


इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में पंजशीर


तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि अल्लाह की मदद और हमारे लोगों के समर्थन से पंजशीर भी इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में आ गया है. पंजशीर में विद्रोही हार गए हैं और बाकी भाग गए हैं. पंजशीर में दबाए गए और सम्मानित लोगों को रिहा कर दिया गया है.


जबीउल्ला ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि पंजशीर के लोगों के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. आप सभी हमारे भाई हैं. हम सभी मिलकर एक लक्ष्य के लिए देश की सेवा करेंगे. पंजशीर पर जीत के बाद पूरे देश में युद्ध खत्म हो गया है. हमारे देश में शांति और समृद्धि आएगी.


ये भी पढ़ें- हैरतअंगेज! Pilot ने 2 सुरंगों में उड़ाया प्लेन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; वीडियो वायरल


क्या झूठा है तालिबान का दावा?


वहीं नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) ने तालिबान के दावे को खारिज किया है. NRF ने कहा कि तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा झूठा है. NRF के जवान पूरी घाटी में अहम जगहों पर मौजूद हैं और जंग जारी है. हम अफगानिस्तान के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि तालिबान और उसकी मदद करने वालों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इंसाफ और आजादी नहीं मिल जाती है.


LIVE TV