अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी पर तालिबान का पहला बयान, US से रिश्ते पर कही ये बात
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंध को लेकर भी बात की.
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अमेरिकी सैनिकों ने पूरी तरह देश छोड़ दिया है. अमेरिका 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही अफगानिस्तान से निकल गया और आखिरी सैन्य टुकड़ी रात के 12 बजे अफगानिस्तान से निकली. इसके बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर पूरी तरह कब्जा कर लिया और अब अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
तालिबान ने बताया सभी की जीत
तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अमेरिका के साथ कूटनीतिक संबंध को लेकर भी बात की. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों (US Army) की वापसी हम सभी की जीत है. तालिबान अमेरिका से बेहतर कूटनीतिक संबंध चाहता है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग, आतिशबाजी, तालिबान ने इस तरह मनाया अमेरिका की वापसी का जश्न
तालिबानी आतंकियों ने मनाया डरावना जश्न
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को अफगानिस्तान की आजादी से जोड़ा और कहा कि आज देश पूरी तरह से आजाद हो गया, लेकिन इसी के बाद जब काबुल एयरपोर्ट तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया. आतंकियों ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे. तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग सहम गए. तालिबान ने उन्हें बताया कि ये कोई हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है.
वापसी के बाद जो बाइडेन का पहला बयान
अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा बयान दिया और कहा कि अफगानिस्तान से 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी खत्म हुई. बाइडेन ने कहा, 'पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया है. उन्होंने इसे बेजोड़ साहस और संकल्प के साथ किया है. अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति खत्म हो गई है.'
लाइव टीवी